Move to Jagran APP

चाहते हैं Apple Music का फ्री सब्सक्रिप्शन तो करें ये काम, ले सकेंगे Bad Decisions जैसे 10 करोड़ गानों का मजा

Apple की म्युजिक सेवा काफी लोकप्रिय है। अगर आप भी ऐपल यूजर है तो इसके बारे में जानते होंगे। आज हम आपको बताएंगे की आप ऐपल म्युजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन कैसे पा सकते हैं। हालांकि इसकी कुछ शर्तों है जिसके बारे में हम आपको बताएंगे। (जागरण फोटो)

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyPublished: Sat, 21 Jan 2023 02:34 PM (IST)Updated: Sat, 21 Jan 2023 02:41 PM (IST)
चाहते हैं Apple Music का फ्री सब्सक्रिप्शन तो करें ये काम, ले सकेंगे Bad Decisions जैसे 10 करोड़ गानों का मजा
Apple music offers one month free subscription, users can get access of famous song bad decisions

नई दिल्ली, टेक डेस्क। पिछले कुछ सालों में Apple भारत में एक लोकप्रिय ब्रांड के तौर पर उभरा है। कंपनी के देश में हजारों यूजर्स है।ऐपल अपने यूजर्स के लिए खुद की सेवाएं भी प्रदान करती है, जिसमें Apple Music, Apple TV आदि शामिल हैं। ये सभी लगभग पेड प्रोग्राम है, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आप Apple म्यूजिक के लिए फ्री एक्सेस कैसे पा सकते हैं।

loksabha election banner

मिलेंगे ये फायदे

अगर आपके पास Apple Music का सब्सक्रिप्शन है तो आपके पास 10 करोड़ से अधिक गानों का एक्सेस होता है। आप अपने Apple iD से जुड़े सभी डिवाइसेस पर इसको एक्सेस कर सकते हैं। इसमें हाल ही में फेमस हुए सॉग Bad Decisions के कई वर्जन भी मिलते हैं। बता दें कि ये गाना Two Door Cinema Club बैंड का गाना है। इस गाने को 6 साल पहले पेश किया गया था। आप यूट्यूब पर इसका ऑफिशियल वीडियो देख सकते है।

यह भी पढ़ें- Twitter में जल्द आएंगे नए फीचर्स, Elon Musk ने कहा अब अन्य देशों के ट्वीट को कर पाएंगे ट्रांसलेट

कैसे पा सकते हैं फ्री सब्सक्रिप्शन?

इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपके पास ऐपल प्रोडक्ट्स होने चाहिए, चाहे वो आईफोन हो या आईपैड हो। इसके बाद आपको अपनी Apple ID बनानी होगी। अगर आप पहली बार ऐपल प्रोडक्ट इस्तेमाल कर रहे हैं तो बता दें कि Apple ID ऐपल यूजर्स के लिए बहुत जरूरी है, क्योंक कंपनी की हर सुविधा के लिए आपको इसकी जरूरत पड़ सकती है।

Apple Music को एक्सेस करने के लिए आपको अपनी ऐपल ID से इसमें लॉग इन करना होगा। अगर आप पहली बार इसका उपयोग कर रहे हैं तो कंपनी आपको 1 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन देगी।

केवल इन यूजर्स को ही मिलेगा फ्री सब्सक्रिप्शन

जैसा कि हम बता चुके है कि अगर आप इस सुविधा को पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं तो एक महीने के लिए इसे फ्री में एक्सेस कर सकते हैं। जैसे ही एक महीने खत्म होते हैं। कंपनी आपसे 99 रुपये के भुगतान की मांग करती है। बता दें कि कंपनी कई ऐसे प्लान भी लाती है,जो आप अपने परिवार के साथ भी साझा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Google ने आखिर क्यों हटा दिया ये वॉयस फीचर, क्या हैं इस बदलाव के कारण, जानें क्या होंगे नतीजे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.