Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब एपल चला Netflix- Amazon Prime की राह? Apple TV+ पर भी नजर आ सकते हैं ऐड्स

    Updated: Sun, 28 Jul 2024 11:04 AM (IST)

    एपल के ऐड फ्री स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को लेकर कंपनी बहुत जल्द एक नया बदलाव पेश कर सकती है। Apple TV+ को भी अब ऐड्स के साथ देखा जा सकता है। द टेलीग्राफ के मुताबिक एपल के अधिकारियों और यूके की टीवी रेटिंग संस्था बार्ब (UK TV ratings body) के बीच हाल ही में हुई चर्चाओं से इस तरह की जानकारी सामने आई है।

    Hero Image
    Apple TV+ पर भी नजर आ सकते हैं अब ऐड्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस के साथ ऐड्स शुरू करने की तैयारियों में है। यानी एपल के ऐड फ्री स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Apple TV+ को भी अब ऐड्स के साथ देखा जाएगा। द टेलीग्राफ के मुताबिक, एपल के अधिकारियों और यूके की टीवी रेटिंग संस्था बार्ब (UK TV ratings body) के बीच हाल ही में हुई चर्चाओं से पता चलता है कि आईफोन मेकर कंपनी अपनी सर्विस पर विज्ञापनों को ट्रैक करने के ऑप्शन तलाश रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम की राह पर एपल

    टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, बार्ब के साथ बातचीत संकेत देती है कि ऐड्स मेट्रीक्स को कैप्चर करने के लिए एडिशनल डेटा कलेक्शन टेक्नीक की जरूरत हो सकती है। बता दें, बार्ब पहले से ही एपल टीवी+ कंटेंट के लिए देखने के समय की निगरानी करता है।

    अगर एपल इस तरह का कोई फैसला लेता है तो कंपनी नेटफ्लिक्स, डिज्नी और अमेजन प्राइम जैसे प्रतिस्पर्धियों के साथ खड़ा करेगा, जिन्होंने हाल ही में अपने प्लेटफार्मों पर ऐड-सपोर्टेड टियर्स लॉन्च किए हैं।

    ये भी पढ़ेंः iPhone Price Drop: नए आईफोन के लॉन्च से पहले iPhone 15 Pro और Max के घटे दाम, 6000 रुपये तक की होगी बचत

    ऐड्स को लेकर क्यों उठाया जा सकता है ये कदम

    इसी कड़ी में द टेलीग्राफ ने बताया कि एपल ने अपने ऐड- डिविजन को मजबूत करने के लिए मार्च में NBCUniversal के पूर्व विज्ञापन कार्यकारी जोसेफ कैडी (Joseph Cady) को काम पर रखा था। यह पहली बार नहीं है, कंपनी ने पहले भी ऐड्स के साथ एक्सपेरिमेंट किया है। पिछले साल मेजर लीग सॉकर कवरेज के आसपास ऐड स्पॉट को 4 मिलियन डॉलर तक बेचा था।

    जब स्ट्रीमिंग सर्विस बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच राजस्व और ग्राहक वृद्धि को बढ़ावा देना चाहती हैं तब ऐड्स की ओर इस तरह का बदलाव पेश किया जाता है। टेलीग्राफ ने बताया कि नेटफ्लिक्स ने हाल ही में अपनी नवीनतम तिमाही में 9.6 बिलियन डॉलर का रिकॉर्ड राजस्व दर्ज किया है। इस राजस्व का श्रेय बहुत हद तक इसके ऐड्स टायर पर ग्राहकों में 34% की वृद्धि को जाता है।

    Apple TV+ नहीं बरकरार रख पाया अपना शीर्ष स्थान

    हालांकि, एपल को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि कंपनी ने मूल सामग्री में 20 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश करने के बाद उत्पादन खर्च को कम करना शुरू कर दिया है। टेलीग्राफ ने कैंटर के हालिया डेटा का हवाला देते हुए बताया है कि सब्सक्राइबर की वृद्धि में मंदी आई है, Apple TV+ छह महीने तक शीर्ष स्थान पर रहने के बाद नए यूके सब्सक्राइबर अधिग्रहण में चौथे स्थान पर आ गया है।