Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone Price Drop: नए आईफोन के लॉन्च से पहले iPhone 15 Pro और Max के घटे दाम, 6000 रुपये तक की होगी बचत

    Updated: Fri, 26 Jul 2024 10:11 PM (IST)

    एपल हर साल सितंबर में अपनी नई सीरीज लॉन्च करता है। नई सीरीज आने से पहले पुराने आईफोन्स के दाम घट जाते हैं। अब नए आईफोन लॉन्च होने से पहले पुराने मॉडल्स की कीमतें घट गई हैं। ग्राहक iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 Pro को 6000 रुपये तक की बचत के साथ खरीद सकते हैं। iPhone SE की कीमत में भी कटौती की गई है।

    Hero Image
    iPhone SE समेत कई आईफोन मॉडल सस्ते हो गए हैं।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल सितंबर में आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। अपकमिंग सीरीज को लेकर ऑफिशियल तौर पर तो कुछ भी जानकारी नहीं आई है, लेकिन लॉन्च से पहले तमाम अपडेट आ चुके हैं। नई सीरीज के आने से पहले कंपनी के पुराने आईफोन मॉडल्स की कीमतों में कटौती की गई है। प्राइस कट के बाद ग्राहकों की हजारों रुपये की बचत हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone खरीदने पर होगी बचत

    आमतौर, पर जब एपल की नई सीरीज लॉन्च होती है तो पुराने वाले मॉडल्स की कीमतों में कमी आती है। इस बार भी ऐसा ही हुआ है। ग्राहकों के पास iPhone 15 Pro, iPhone 15 और iPhone 14 को सस्ते में खरीदने का मौका है।

    नई कीमतें

    1. iPhone 15 Pro Max की कीमत 1,59,900 रुपये है, लेकिन प्राइस कट के बाद इसे 1,54,000 रुपये में खरीद सकते हैं।

    2. iPhone 15 Pro- 1,34,900 रुपये लेकिन प्राइस कट के बाद 1,29,800 रुपये में लिया जा सकता है।

    3. iPhone 15 की कीमत 79,900 रुपये है, जबकि कीमत कम होने के बाद इसकी कीमत 79,600 रुपये है।

    4. iPhone 15 Plus - 89,900 रुपये, प्राइस कट के बाद 89,600 रुपये

    5. iPhone 14 69,900 रुपये प्राइस कम होने के बाद 69,600 रुपये रह गई है।

    6. iPhone SE 49,900 रुपये की बजाय 47,600 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    iPhone SE की कीमत भी कम

    iPhone 15 Pro मॉडल की कीमत में सबसे ज्यादा 6,000 रुपये तक की कटौती की गई है। वेनिला iPhone 15 और 15 Plus वेरिएंट की कीमत में मामूली कटौती की गई है, जबकि iPhone 14 मॉडल भी देश में थोड़ा सस्ता है। ग्राहक iPhone SE पर भी 2000 रुपये की बचत की जा सकती है।

    एपल ने iPhone 16 सीरीज के लॉन्च से कुछ महीने पहले भारत में iPhone की कीमतों में कटौती की है। कंपनी की आईफोन 16 सीरीज के लॉन्च को लेकर पुख्ता अपडेट नहीं है, लेकिन हर बार कंपनी सितंबर में नए आईफोन मॉडल लॉन्च करती है। ऐसे में उम्मीद है कि इस बार भी कंपनी नए मॉडल सितंबर माह में लॉन्च करेगी।