Apple यूजर्स को Twitter पोस्ट शेयर करने में आ रही परेशानी, Lockdown Mode फीचर की वजह से हो रहा ऐसा?
Apple iPhone users are facing a Twitter link preview issue with iMessage आईफोन या एपल के किसी दूसरे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपको भी जा ...और पढ़ें

नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप एपल यूजर हैं और माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। क्या आपके साथ भी ऐसा हो रहा है कि आप ट्विटर की किसी पोस्ट को शेयर कर रहे हैं और स्क्रीन पर लिंक प्रीव्यू नहीं देख पा रहे हैं, अगर ऐसा है तो आप अकेले नहीं हैं। इस तरह की परेशानी बहुत से आईफोन यूजर्स को आ रही है।
क्या है लिंक प्रीव्यू?
दरअसल सोशल मीडिया की किसी पोस्ट को शेयर करने पर लिंक के साथ सेंडर को लिंक का कंटेंट, डेस्टिनेशन, टाइटेल और थमनेल जैसी जानकारियां भी नजर आती हैं।
.jpg)
लिंक के साथ इस तरह की जानकारियां ऑटो सेटिंग के साथ अपीयर होती है, यानी जैसे ही आप किसी लिंक को सेंड करने के लिए कहीं पेस्ट करते हैं तो तुरंत प्रीव्यू जनरेट हो जाता है।
आईफोन यूजर को क्या परेशानी आ रही है?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ट्विटर के पोस्ट को कुछ मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर शेयर करने के दौरान लिंक प्रीव्यू जनरेट नहीं हो रहा है। iMessage यूजर्स को ट्विटर के पोस्ट शेयर करने पर प्रीव्यू ब्लैंक नजर आ रहा है। जहां लिंक प्रीव्यू ऑटो जनरेटेड होता है, यह ट्विटर की पोस्ट के मामले में ऑटोमेटिकली काम नहीं कर रहा है।
.jpg)
बता दें, लिंक प्रीव्यू की मदद से कई बार लिंक पर बिना क्लिक किए ही कंटेंट की जानकारी मिल जाती है। ऐसे में यूजर लिंक पर क्लिक करना चाहता है या नहीं वह अपनी सुविधा के मुताबिक तय कर सकता है।
क्यों आ रही है ट्विटर पोस्ट को लेकर परेशानी?
एपल के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर ट्विटर पोस्ट शेयर करने के दौरान इस तरह की परेशानी का आना ट्विटर और एपल सर्वर के बीच डिसकनेक्शन की वजह से हो सकता है। हालांकि, इस तरह के बग के लिए एपल का लेटेस्ट लॉकडाउन मोड फीचर भी एक वजह माना जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।