Apple iPhone 17 Pro को मिलेगा ये नया कलर ऑप्शन, जबरदस्त है कंपनी का प्लान
रिपोर्ट्स के अनुसार आगामी Apple iPhone 17 Pro को नए रंगों में लॉन्च किया जा सकता है। यह ब्लू और कॉपर ऑरेंज कलर में उपलब्ध हो सकता है। प्रो मॉडल में रियर पैनल की तरह लेंस प्रोटेक्शन कवर भी मिल सकता है जिससे आईफोन को नया लुक मिलेगा। ऑरेंज कलर वेरिएंट के डेजर्ट टाइटेनियम जैसा पॉपुलर होने की उम्मीद है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अपकमिंग Apple iPhone 17 Pro को लेकर कहा जा रहा है कि इन्हें ने कलर ऑप्शन के साथ रिलीज किया जा सकता है। नए कलर ऑप्शन की बात करें तो अपकमिंग आईफोन 17 प्रो मॉडल ब्लू और कॉपर ऑरेंज कलर में बिक्री के साथ आ सकता है। नए कलर ऑप्शन के साथ-साथ प्रो मॉडल में कंपनी रियर पैनल की तरह लेंस प्रोटेक्शन कवर भी ऑफर कर सकती है। यह आईफोन को नया लुक देगी। रिपोर्ट्स की मानें तो ऑरेंज कलर वेरिएंट कंपनी के लिए अगला Desert Titanium हो सकता है, जिसे यूजर्स ने खूब पसंद किया था। यहां हम आपको अपकमिंग आईफोन 17 प्रो मॉडल के कलर ऑप्शन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
iPhone 17 Pro कलर ऑप्शन
टिपस्टर Sonny Dickson ने अपकमिंग iPhone 17 Pro के डिजाइन और कलर वेरिएंट को लेकर डिटेल्स शेयर की है। उन्होंने एक इमेज शेयर की हैं, जिसमें iPhone 17 सीरीज के रियर कैमरा लेंस के प्रोटेक्टर हैं। टिपस्टर का दावा है कि ये लेंस प्रोटेक्टर के कलर आईफोन के रियर पैनल से मैच करते हैं। इसके साथ ही ये आईफोन के डिजाइन को नया लुक भी ऑफर करेंगे। खबरों की मानें तो iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को पांच कलर - ब्लैक, ग्रे, सिल्वर, डार्क ब्लू और ऑरेंज कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है।
iPhone 17 lens protection cover will match the phone color. The orange one for the Pro Max might hint at a new shade, possibly dark gold or copper. pic.twitter.com/BMamZ45now
— Sonny Dickson (@SonnyDickson) July 14, 2025
अगर यह जानकारी सही है तो एपल - ब्लैग, ग्रे और सिल्वर कलर को जारी रखन के साथ दो नए कवर ऑप्शन में आईफोन प्रो लाइनअप को लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही कंपनी पॉपुलर ब्लू शेड की भी वापसी कर रही है। इसके साथ ही iPhone 17 Pro को कॉपर ऑरेंज के साथ नया कलर ऑप्शन मिलने वाला है।
iPhone 17 Pro लाइनअप के साथ स्टेंडर्ड iPhone 17 मॉडल के कलर ऑप्शन को लेकर जानकारी सामने आई है। यह मॉडल छह कलर - ब्लैक, ग्रे, सिल्वर, लाइट ब्लू, लाइट ग्रीन और लाइट पर्पल ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। कुछ रिपोर्ट्स में iPhone 17 Air के कलर वेरिएंट्स को लेकर दावा किया जा रहा है कि इन्हें क्लासिक ब्लैक, सिल्वर, लाइट गोल्ड और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। फिलहाल इन दावों को लेकर एपल ने कुछ भी पुष्टी नहीं की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।