Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple iPhone 17 लाइनअप जल्द होगी लॉन्च, Pro सीरीज के डिजाइन में देखने को मिलेगा ये बदलाव

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 06:24 PM (IST)

    एप्पल अपने आगामी iPhone 17 लाइनअप को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone 17 Pro मॉडल में Apple लोगो की पोजिशन में बदलाव हो सकता है। कंपनी लोगो को नीचे की ओर शिफ्ट कर सकती है। टिपस्टर MajinBu Official ने सोशल प्लेटफॉर्म X पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें लोगो थोड़ा नीचे दिखाई दे रहा है।

    Hero Image
    Apple iPhone 17 सीरीज जल्द होगी लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple इन दिनों अपने अपकमिंग iPhone 17 लाइनअप को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग iPhone 17 Pro मॉडल में Apple लोगो की जगह में बदलाव देखने को मिल सकता है। कंपनी फोन में लोगो को कुछ नीचे की ओर शिफ्ट कर सकती है। टिपस्टर MajinBu Official ने सोशल प्लेटफॉर्म मीडिया X (पूर्व में ट्विटर) में कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें यह देखा जा सकता है कि लोगो थोड़ा नीचे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 17 Pro Max में लोगो की जगह

    Majin Bu ने जो रेंडर शेयर किए हैं वे कथित तौर पर iPhone 17 Pro मॉडल के बताए जा रहे हैं। इसमें ट्रांसपेरेंट स्टायल MagSafe केस के साथ वाला रेंडर भी है। यह रेंडर देखने में थोड़ा अटपटा लगता है क्योंकि Apple logo डिवाइस के MagSafe मैग्नेट रिंग के सेंटर में नहीं आता है।

    इससे पहले iPhone 16 Pro तक यह लोगो सेंटर में आता था। हालांकि, ये सब डिटेल्स अभी कन्फर्म नहीं है। आईफोन 17 लाइनअप के ऑफिशियल लॉन्च के बाद ही ये डिटेल्स समाने आ पाएंगी।

    ऐपल ने इससे पहले कब बदली लोगो की जगह?

    ऐपल इससे पहले भी लोगो की जगह बदल चुका है। iPhone 11 सीरीज में कंपनी ने लोगो की जगह में बदलाव किया था। तब कंपनी ने लोगो को थोड़ नीचे खिसकाते हुए बैक पैनल के सेंटर में कर दिया था। ऐसे में संभव है कि कंपनी अपकमिंग iPhone 17 लाइनअप के साथ लोगो की जगह में कुछ बदलाव कर सकती है।

    यह भी पढ़ें- iPhone 16 पर बंपर डिस्काउंट, अभी खरीदें या iPhone 17 का करें इंतजार?

    अपकमिंग iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के बारे में बताया जा रहा है कि कंपनी ने इसमें टाइटेनियम की बजाय एल्युमिनियम फ्रेम ऑफर कर सकती है। इससे कंपनी अपने प्रीमियम फोन की लुक और फील में कुछ चेंज कर सकता है। ऐपल हर साल सिंतबर में अपने इवेंट में नए आईफोन लॉन्च करता है। संभव है कि इस बार भी सितंबर 2025 में नए आईफोन मार्केट में लॉन्च हो सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Amazon Prime Day सेल में iPhone 15 मिलेगा इतना सस्ता! डील से उठा पर्दा