Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 17 Pro में मिल सकता है नया डिजाइन, कैमरा और परफॉर्मेंस भी होगा अपग्रेड

    Apple के अपकमिंग iPhone 17 Pro में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। खासकर डिजाइन और फीचर्स के मामले में। रेंडर्स के मुताबिक इसमें नया कैमरा डिजाइन होगा जिसमें चौड़ा कैमरा बम्प और एक नया कैमरा बार शामिल होगा। इसके साथ ही LED फ्लैश माइक और Lidar सेंसर भी दाईं ओर होंगे। इसको कब लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    By Jagran News Edited By: Yogesh Singh Updated: Sun, 16 Feb 2025 05:00 PM (IST)
    Hero Image
    iPhone 17 Pro के बारे में सामने आए स्पेक्स की डिटेल। (फोटो- techtodayng)

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple के अपकमिंग iPhone 17 Pro में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। खासकर डिजाइन के लिहाज से इसमें बहुत कुछ बदल जाएगा। iPhone 16 Pro की तुलना में इसमें नए फीचर्स को अपग्रेड किया जाएगा। हालिया रिपोर्ट्स और रेंडर्स के मुताबिक, iPhone 17 Pro में नया डिजाइन, डिस्प्ले, बैटरी और परफॉर्मेंस में अपग्रेड्स दिए जा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे बड़े बदलावों में नया कैमरा डिजाइन भी शामिल है। आइए जानते हैं iPhone 17 Pro की संभावित लॉन्च टाइमलाइन, कीमत और डिजाइन के बारे में।

    iPhone 17 Pro का डिजाइन

    iPhone 17 Pro का डिजाइन पिछले मॉडल iPhone 16 Pro से अलग हो सकता है। रेंडर्स के अनुसार, नया मॉडल कैमरा बम्प को चौड़ा कर सकता है, लेकिन कैमरा लेंस की स्थिति वही रहेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एपल पुराने स्क्वायर शेप कैमरा बम्प को छोड़कर अब एक चौड़ी कैमरा बार का इस्तेमाल कर सकता है। इस बार राइट साइड में एक LED फ्लैश, माइक और Lidar सेंसर भी होगा। पहले के रेंडर्स में कैमरा सेटअप को horizontal तरीके से दिखाया गया था।

    iPhone 17 Pro की लॉन्च टाइमलाइन (एक्सपेक्टेड)

    iPhone 17 सीरीज का लॉन्च सितंबर 2025 में हो सकता है। एपल हर बार अपने नए लाइनअप को इसी टाइमलाइन के आसपास लॉन्च करता है।

    iPhone 17 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

    iPhone 17 Pro में एक 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले हो सकता है, जो HDR सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें परफॉर्मेंस के लिए एपल A19 Pro चिपसेट मिलेगा। इसमें 12GB रैम तक का ऑप्शन भी मिल सकता है, जिससे Apple Intelligence के और भी फीचर्स को सपोर्ट मिलेगा। कैमरा के लिहाज से iPhone 17 Pro में 48MP का प्राइमरी शूटर, 12MP का टेलीफोटो लेंस 5x ऑप्टिकल जूम के साथ और 48MP का अल्ट्रावाइड सेंसर हो सकता है।

    iPhone 17 Pro की कीमत

    iPhone 17 Pro की कीमत 1,19,900 रुपये तक हो सकती है, जो iPhone 16 Pro के लॉन्च प्राइस के समान है। बता दें स्पेसिफिकेशन, डिजाइन और लॉन्च टाइमलाइन को लेकर एपल ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। ऐसे में इन रिपोर्ट्स में बताई गई कुछ चीजें गलत भी हो सकती हैं।

    यह भी पढ़ें- Apple के iPhone 16 Pro Max पर मिल रही तगड़ी छूट, बैंक ऑफर्स भी हैं साथ; जानें डिटेल