Apple iphone 17 सीरीज कब लॉन्च होगी, जानें क्या होंगी खूबियां और कितना अपग्रेड होगा कैमरा
Apple iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है जिसके सितंबर 2025 में आने की संभावना है। इस सीरीज में iPhone 17 iPhone 17 Air iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max मॉडल शामिल हो सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टैंडर्ड मॉडल में A19 चिपसेट और प्रो मॉडल में A19 Pro चिप के साथ आ सकता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple इन दिनों iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के लॉन्च कलेंडर की हिस्ट्री देखें तो सितंबर 2025 में नए आईफोन मॉडल पेश किए जा सकते हैं। एपल का यह इवेंट सितंबर के दूसरे सप्ताह में आयोजित किया जा सकता है। इसे लेकर फिलहाल कुछ भी जाकनरी ऑफिशियल नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें कंपनी इस साल चार मॉडल iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro, और iPhone 17 Pro Max को लॉन्च कर सकती है। यहां हम आपको एपल के अपकमिंग आईफोन मॉडल्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
iPhone 17 कब होगा लॉन्च?
Apple ने अब तक iPhone 17 लाइनअप के लॉन्च को लेकर कुछ भी डिटेल्स शेयर नहीं की है। ब्लूमबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि कंपनी 8 सितंबर को नए आईफोन मॉडल्स को लॉन्च कर सकती है। संभव है कि कंपनी सितंबर के दूसरे सप्ताह में कभी भी इन्हें लॉन्च कर सकती हैं।
Apple iPhone 17 क्या अपग्रेड मिलेगा?
iPhone 17 लाइनअप के तहत एपल चार मॉडल लॉन्च कर सकता है। Apple इसके स्टेंडर्ड मॉडल को नेक्स्ट जेनरेशन A19 चिपसेट के साथ लॉन्च करेगी। यह एडवांस थर्ड जेनरेशन 3nm प्रोसेसर है। इसके साथ ही iPhone 17 Pro और Pro Max को और भी पावरफुल A19 Pro वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जाएगा।
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी रैम को 8 जीबी से बढ़ाकर 12 जीबी कर सकती है। रैम में यह बढ़ोतरी एपल इंटेलिजेंस फीचर्स, मल्टीटास्टिंग के दौरान बेहतर परफॉर्मेंस के लिए की गई हैं। इसके साथ ही प्रो मॉडल में वैपोर चैंबर कूलिंग सिस्टम दिया जा सकता है।
इस बार कंपनी अल्ट्रा-थिन iPhone 17 Air को लॉन्च कर सकती है। एपल के बारे में बताया जा रहा है कि कंपनी हाई-डेनसिटी सिलिकन एनोड बैटरी पर भी काम कर रही है। इसके स्लिम डिजाइन के चलते इसकी बैटरी लाइफ कम हो सकती है। संभव है कि कंपनी इस मॉडल के लिए खास बैटरी केस डिजाइन कर सकता है।
iPhone 17 सीरीज को लेकर बताया जा रहा है कि इसका साइज iPhone 16 सीरीज की तरह ही होगा। बेस वेरिएंट में 6.1-इंच और प्रो मॉडल में 6.3-इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसके साथ ही प्रो मैक्स मॉडल में 6.9 इंच का स्क्रीन होगा। वहीं, नए iPhone 17 Air में 6.6-इंच की OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है।
iPhone 17 के कैमरे में क्या होगा अपग्रेड?
Apple के बारे में बताया जा रहा है कि कंपनी iPhone 17 लाइनअप के सभी मॉडल के फ्रंट कैमरा अपग्रेड करने वाला है। सभी मॉडल में 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। आईफोन 16 में कंपनी ने 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया था। इस लाइनअप के रियर कैमरा सेटअप कुछ इस प्रकार का दिया जा सकता है।
- iPhone 17 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 48MP का प्राइमरी और 12MP अल्ट्रा वाइड सेकेंडरी कैमरा लेंस होगा।
- iPhone 17 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 48MP टेलीफोटो वाला होगा, जो 3.5x जूम सपोर्ट करेगा। यही कैमरा सेटअप iPhone 17 Pro Max में भी मिलेगा।
- iPhone 17 Air की बात करें तो इसके स्लिम डिजाइन के चलते इसमें सिंगल कैमरा मिलेगा। यह 48MP का वाइड कैमरा लेंस है।
अपकमिंग आईफोन के प्रो मॉडल में डुअल कैमरा वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिलेगा। यानी यूजर्स फ्रंट और बैक कैमरा से एक साथ वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।