Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोल्डेबल iPhone में मिलेगी क्रीज-फ्री डिस्प्ले, खास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा Apple

    Updated: Mon, 31 Mar 2025 05:45 PM (IST)

    Apple Foldable iPhone एपल इन दिनों अपने फोल्डेबल आईफोन पर काम कर रहा है। कंपनी के अपकमिंग फोल्डेबल फोन के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें लिक्विड कूल मेटल हिंज का इस्तेमाल किया जाएगा। यह लिक्विड कूल मेटल डिवाइस को न सिर्फ ड्यूरेबल बनाएगा बल्कि यह डिजाइन को आकर्षक भी करेगा। एपल 2026 के अंत तक इसे लॉन्च कर सकता है।

    Hero Image
    Apple के फोल्डेबल आईफोन में मिलेगा लिक्विड कूल हिंज

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple इन दिनों अपने फोल्डेबल iPhone पर काम कर रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोल्डेबल आईफोन में क्रीज फ्री डिस्प्ले मिलेगी। इसके लिए कंपनी खास इनोवेटिव हिंज मैकेनिज्म पेश करेगी। इसमें लिक्विड मेटल टेक्नोलॉजी का यूज किया जाएगा, जो मौजूदा फोल्डेबल फोन के कई गुना बेहतर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिक्विड मेटल हिंज के बेनिफिट

    • लिक्विड मेटल हिंज टेक्नोलॉजी को लेकर दावे किए जा रहे हैं कि इससे डिवाइस की ड्यूरेबिलिटी बढ़ेगी। इसके साथ ही यह फोल्डेबल फोन की डिस्प्ले में दिखने वाली क्रीज की प्रॉब्लम को काफी हद तक कम कर सकती है।
    • डिस्प्ले में क्रीज कम होने से इसका विजुअल एक्सपीरियंस दूसरे फोल्डेबल फोन से बेहतर होगा। लिक्विड मेटल हिंज के इस्तेमाल से यह अपकमिंग डिवाइस मजबूत होने के साथ-साथ शानदार डिजाइन वाला भी होगा। 

    क्यों खास लिक्विड मेटल

    Apple के लिए लिक्विड मेटल टेक्नोलॉजी नई नहीं है। कंपनी पहले SIM इजेक्टर टूल्स जैसे छोटे कंपोनेंट्स में लिक्विड मेटल का यूज करेगी। यह पहली बार है जब कंपनी लिक्विड मेटल का यूज इतने महत्वपूर्ण कंपोनेंट और बड़े स्तर पर यूज करने जा रही है।

    मौजूदा फोल्डेबल फोन में क्रीज सबसे बड़ी प्रॉब्लम

    मार्केट में मौजूद फोल्डेबल स्मार्टफोन की बात करें तो कंपनियों ने ड्यूरेबिलिटी में तो काफी इंप्रूवमेंट कर लिया है। लेकिन, वे अब तक डिस्प्ले क्रीज वाली प्रॉब्लम सॉल्व नहीं कर पाए हैं। अब जब एपल अपने फोल्डेबल आईफोन में लिक्विड कूल मेटल का यूज कर इस प्रॉब्लम को दूर करने का दावा कर रहा है, तो देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इसमें कितनी सफल रहती है।

    कब लॉन्च होगा फोल्डेबल iPhone?

    एपल के फोल्डेबल iPhone को की लॉन्च की बात करें तो इसे 2026 के अंत तक किया जा सकता है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, फोल्डेबल iPhone अभी न्यू प्रोडक्ट इंट्रोडक्शन (NPI) फेज में पहुंच चुका है। इसका मास प्रोडक्शन 2026 की दूसरी छमाही में शुरू होने की संभावना है।

    इसकी मार्केट में सीधी टक्कर Samsung, Google और Huawei के फोल्डेबल फोन से होगा। Apple के अपकमिंग फोल्डेबल डिवाइस की कीमत सैमसंग के मुकाबले 20% तक महंगा हो सकता है।

    क्या होगी कीमत?

    रिपोर्ट्स की माने तो एपल का फोल्डेबल iPhone को 2 हजार डॉलर (करीब 1.70 लाख रुपये) से 2.5 हजार डॉलर (करीब 2.14 लाख रुपये) के बीच हो सकती है। यह कंपनी का अब तक का सबसे महंगा आईफोन मॉडल होगा।

    यह भी पढ़ें: Foldable iPhone Price: क्या होगी एपल के पहले फोल्डेबल आईफोन की कीमत, 2026 के अंत होगी एंट्री!