Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple Foldable iPhone कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ जल्द होगा लॉन्च, आईफोन में मिलेगा iPad का मजा

    Apple Foldable iPhone Apple जल्द ही अपना फोल्डेबल डिवाइस लॉन्च करेगा। एपल अपने फोल्डेबल फोन से Samsung Galaxy Z Fold Oppo Find N और Huawei Mate X जैसे फोल्डेबल स्मार्टफोन को टक्कर देगा। रिपोर्ट्स की माने तो एपल के फोल्डेबल आईफोन का डिजाइन ओप्पो फाइंड N सीरीज से मिलता-जुलता रहेगा। यह डिवाइस इस साल के अंत या फिर 2026 की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है।

    By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Sun, 23 Feb 2025 06:22 PM (IST)
    Hero Image
    Apple Foldable iPhone जल्द होगा लॉन्च, स्पेक्स आए सामने

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple को लेकर खबर है कि जल्द ही अपना पहला Foldable iPhone लॉन्च कर सकता है। कंपनी ने इस डिवाइस के लिए अपनी तैयारी पूरी कर दी है। एपल अपने फोल्डेबल फोन से Samsung Galaxy Z Fold, Oppo Find N और Huawei Mate X जैसे फोल्डेबल स्मार्टफोन को टक्कर देगा। रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी का फोल्डेबल फोन बुक-स्टाइल फोल्डेबल डिजाइन के साथ आएगा। इसके साथ ही Foldable iPhone के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें 5.49-इंच का कवर डिस्प्ले और 7.74-इंच की फोल्डेबल स्क्रीन होगी। इसके साथ ही इस फोल्डेबल फोन को लेकर और भी जानकारी सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple Foldable iPhone का डिजाइन और डिस्प्ले

    • कवर स्क्रीन : 5.49-इंच
    • मेन डिस्प्ले : 7.74-इंच
    • स्क्रीन टेक्नोलॉजी : Ultra-Thin Glass (UTG)

    चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने बताया कि एपल के फोल्डेबल आईफोन का डिजाइन ओप्पो फाइंड N सीरीज से मिलता-जुलता रहेगा। हालांकि, इसका साइज कॉम्पैक्ट होगा। इसमें कवर डिस्प्ले साइज 5.49-इंच होगा। फोल्डेबल आईफोन की इंटरनल डिस्प्ले का साइज 7.74-इंच होगा। यह अनफोल्ड होने पर आईपैड जैसा एक्सपीरियंस ऑफर करेगी।

    Apple Foldable iPhone के संभावित फीचर्स

    • प्रोसेसर : A18 Bionic या M-सीरीज़ चिप
    • ऑपरेटिंग सिस्टम : iOS 18
    • बैक कैमरा : 48MP डुअल-कैमरा सेटअप
    • फ्रंट कैमरा : 12MP सेल्फी कैमरा
    • बैटरी : 4500mAh (फास्ट चार्जिंग सपोर्ट)
    • कनेक्टिविटी : 5G, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3
    • अन्य फीचर्स : Apple Pencil सपोर्ट, फेस आईडी, MagSafe चार्जिंग

    एपल के फोल्डेबल डिवाइस में यूजर्स को आईफोन और आईपैड दोनों के फीचर्स मिलेंगे। रिपोर्ट्स की माने तो, एपल ने अपने अपकमिंग फोल्डेबल डिवाइस के लिए अल्ट्रा-थिन ग्लास सप्लायर भी फाइनल कर दिया है। इससे यह तो लगभग तय है कि कंपनी फोल्डेबल आईफोन लॉन्च करने को लेकर जोर-शोर से काम कर रही है।

    Apple Foldable iPhone लॉन्च टाइमलाइन

    रिपोर्ट्स की माने तो Apple का पहला फोल्डेबल फोन 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत लॉन्च किया जा सकता है। संभावित कीमत की बात करें तो फोल्डेबल आईफोन को 1,50,000 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इसका हाई-एंड मॉडल की कीमत 2.5 लाख रुपये ज्यादा हो सकती है।

    एपल ने अब तक इसे लेकर कुछ भी ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। ऐसे में संभव है कि आने वाले दिनों में Apple Foldable iPhone को लेकर और भी जानकारियां सामने आ सकती हैं।

    यह भी पढ़ें: Android 16 कब होगा रिलीज, किन-किन स्मार्टफोन को मिलेगा अपडेट और क्या मिलेंगे फीचर्स