Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Foldable iPhone Price: क्या होगी एपल के पहले फोल्डेबल आईफोन की कीमत, 2026 के अंत होगी एंट्री!

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 08:30 PM (IST)

    Foldable iPhone Price Apple इन दिनों अपने फोल्डेबल आईफोन पर जोर-शोर से काम कर रहा है। इस डिवाइस को लेकर खबर है कि इसे 2026 के अंत या फिर 2027 के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसे करीब 2 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किए जाने की संभावना है। इसे लेकर कंपनी के सामने सबसे बड़ी चुनौती डिस्प्ले क्रीज की होगी।

    Hero Image
    Apple जल्द लॉन्च करेगा पहला फोल्डेबल iPhone (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple को लेकर खबर है कि कंपनी अपने फोल्डेबल iPhone पर काम कर रहा है। एपल का यह डिवाइस जल्द ही मार्केट में पेश किया जा सकता है। इस फोल्डेबल आईफोन को लेकर कई जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स की माने तो एपल का यह फोन को प्रीमियम कैटगरी में महंगे प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इंडस्ट्री एनालिस्ट Tim Long का दावा है कि फोल्डेबल आईफोन को अमेरिका में 2300 डॉलर (करीब 1,91,000 रुपये) तक की कीमत में पेश किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Foldable iPhone लॉन्च टाइमलाइन

    टिम लॉन्ग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि उन्होंने हाल में एशिया का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने Apple के सप्लायर्स से भी मुलाकात की। सप्लायर्स से मिली जानकारी से टिम ने अनुमान लगाया है कि एपल अपने पहले फोल्डेबल iPhone को साल 2026 के अंत तक या फिर 2027 की शुरुआत लॉन्च कर सकता है। फोल्डेबल आईफोन की लॉन्च टाइमलाइन को लेकर उनका यह दावा पिछले कुछ रिपोर्ट से मेल खाता है।

    Foldable iPhone की संभावित कीमत

    Apple से जुड़े एक दूसरे एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने कुछ दिनों पहले दावा किया था कि फोल्डेबल iPhone को 2,000 डॉलर से 2,500 डॉलर (करीब 1,66,000 से 2,08,000 रुपये) तक की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। अब टिम लॉन्ग ने भी अपनी रिपोर्ट में इसी प्राइस रेंज में इस फोन के लॉन्च होन का दावा किया है।

    फोल्डेबल आईफोन के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

    Apple के फोल्डेबल iPhone के स्पेसिफइकेशन्स की बात करें तो इसमें 7.8-इंच का फोल्डेबल डिस्प्ले हो सकता है। वहीं, बात करें कवर डिस्प्ले की तो इसका साइज 5.5-इंच हो सकता है। इस फोन के रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें दो कैमरा सेंसर मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही सिक्योरिटी के लिए इसमें Touch ID वाला पावर बटन दिया जा सकता है।

    रिपोर्ट्स की माने तो फोल्डेबल आईफोन में हाई-डेंसिटी बैटरी मिल सकती है। इस बैटरी को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसका बैकअप ज्यादा होगा। वहीं, फोल्डेबल आईफोन के अनफोल्ड होने पर मोटाई 4.5mm होगी, जबकि फोल्ड होने पर यह 9mm से 9.5mm तक मोटा हो सकता है। इस डिवाइस का फ्रेम टाइटेनियम का होगा, जबकि हिंज में एपल टाइटेनियम और स्टेनलेस स्टील को मिक्स करेगा, जिससे इसकी ड्यूरेबिलिटी बढ़ जाएगी।

    एपल के सामने चुनौती भी कम नहीं मुश्किलें

    Apple का यह पहला फोल्डेबल iPhone है। ऐसे में कंपनी के सामने सबसे बड़ी चुनौती हिंज मैकेनिज्म को लेकर होगी। सैमसंग के पहली जनरेशन फोल्डेबल फोन में इससे जुड़ी कई समस्या सामने आई थी। वहीं, फोल्डेबल फोन की डिस्प्ले में क्रीज की दिक्कत अब तक पूरी तरह से हल नहीं हो पाई है। ऐसे में यूजर एक्सपीरियंस को स्मूद रखना कंपनी के लिए बड़ी समस्या होगी।

    यह भी पढ़ें: Apple 2026 में लॉन्च कर सकता है Foldable iPhone, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर भी आई डिटेल्स