इंतजार खत्म! बस कुछ दिन दूर है Apple इवेंट, iPhone 16 से लेकर AirPod तक कई डिवाइस होंगे लॉन्च
Apple फैन्स के लिए खुशखबरी! एपल ने अपने सालाना इवेंट की घोषणा कर दी है। इस इवेंट में आईफोन 16 AirPods Apple Watches और अन्य Apple डिवाइस को लॉन्च किया जाएगा। इस इवेंट को सितंबर 10 को आयोजित किया जा सकता है। रिपोर्ट की बात करें तो iPhone 16 लाइनअप में एक नया कैप्चर बटन और AI-एडवांस परफॉर्मेंस शामिल होने की उम्मीद है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple दुनिया भर के लाखों-करोड़ों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में लोगों हमेशा कंपनी के लेटेस्ट मॉडल के इंतजार में रहते हैं। अब ये इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि कंपनी जल्द ही अपने नए आईफोन मॉडल को मार्केट में लाने की तैयारी कर चुकी है।
हाल ही में मिली मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि एपल 10 सितंबर को अपने सालाना इवेंट में लेटेस्ट आईफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस इवेंट में फोन के अलावा AirPods और Apple Watches को भी लॉन्च किया जाना है। आइये इस इवेंट के बारे में जानते हैं।
Apple का सालाना इवेंट
- जैसा कि हम बता चुके है कि Apple 10 सितंबर को एक इवेंट में अपने लेटेस्ट iPhone मॉडल और अन्य नए डिवाइस की घोषणा करने की योजना बना रहा है।
- बताया जा रहा है कि कंपनी इवेंट में अपडेटेड Apple Watches और AirPods के साथ iPhone 16 लाइनअप पेश करेगी।
- हालांकि कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इवेंट के डेट की घोषणा नहीं की है।
- बताया जा रहा है कि नए डिवाइस 20 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध कराए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Instagram Profile Song: आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर प्ले होगा अब आपका मनपसंद गाना, ऐसे सेट करें म्यूजिक
iPhone 16 सीरीज में क्या है खास
- रिपोर्ट में बताया गया है कि iPhone 16 सीरीज में डिवाइस के किनारे एक नया 'कैप्चर बटन; होने की उम्मीद है, जिसे फोटो और वीडियो लेने के लिए डिजाइन किया गया है।
- बताया जा रहा है कि नए डिवाइस का डिजाइन iPhone 15 मॉडल के समान हो सकता है।
- हालांकि प्रो और प्रो मैक्स वर्जन में बड़े डिस्प्ले के साथ आ सकता हैं।
- बताया जा रहा है कि Apple इन डिवाइस में A18 चिप को ला सकता है।
- ये iPhones की AI क्षमताओं को बेहतर बनाने का काम करेगा। यह प्रोसेसर Apple के नए 'इंटेलिजेंस' फीचर्स को सपोर्ट करेगा।
Apple Watch और AirPod भी होंगे लॉन्च
- इस इवेंट में कंपनी Apple Watch Series 10 को भी पेश कर सकती है।
- बताया जा रहा है कि इसमें पिछले मॉडल की तुलना में बड़े डिस्प्ले और पतले केस हो सकते हैं।
- इसके अलावा Apple अपने एंट्री-लेवल AirPods के दो नए वर्जन पेश करने की योजना बना रहा है।
- इसमें से एक मॉडल में स्टैंडर्ड AirPods लाइन में पहली बार नॉइज कैंसलेशन शामिल है।
यह भी पढ़ें - Scam Alert ! WhatsApp पर सर्कुलेट हो रहा कोल्ड ड्रिंक से बचने का फेक मैसेज, सरकार ने यूजर्स को दी वॉर्निंग