Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Instagram Profile Song: आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर प्ले होगा अब आपका मनपसंद गाना, ऐसे सेट करें म्यूजिक

    Updated: Sat, 24 Aug 2024 12:17 PM (IST)

    इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की होने वाली है। मेटा के इस पॉपुलर प्लेटफॉर्म एक नया फीचर Instagram Profile Song पेश हो चुका है। इंस्टाग्राम यूजर्स अब अपनी प्रोफाइल को और बेहतर बना सकते हैं। प्रोफाइल पर यूजर्स म्यूजिक लगा सकते हैं। नए फीचर Instagram Profile Song के साथ म्यूजिक प्रोफाइल के साथ 30 सेकेंड के लिए प्ले होगा।

    Hero Image
    Instagram Profile Song: इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ऐसे सेट करें म्यूजिक

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली।  मेटा के पॉपुलर फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो ये आर्टिकल आपका दिन बनाने वाला है। जी हां, इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए कंपनी ने एक नया अपडेट पेश किया है। इंस्टाग्राम यूजर्स अब अपनी प्रोफाइल के लिए अपना मनपसंद सॉन्ग सेट कर सकते हैं। प्रोफाइल पर सारी जानकारियों के साथ सॉन्ग भी नजर आएगा, जिसे प्ले किया जा सकेगा। इस आर्टिकल में आपको इंस्टाग्राम पर आई इस नई सेटिंग को लेकर ही जानकारी दे रहे हैं। हम आपको इंस्टाग्राम प्रोफाइल सॉन्ग सेट अप करने का स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस बता रहे हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Instagram Profile Song ऐसे करें सेटअप

    • सबसे पहले फोन पर इंस्टाग्राम ऐप ओपन करना होगा।
    • अब बॉटम राइट कॉर्नर पर प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा।
    • अब Edit Profile पर टैप करना होगा।
    • अब स्क्रॉल डाउन कर म्यूजिक का ऑप्शन नजर आएगा।
    • यहां add music to your profile लिखा नजर आएगा।
    • इस ऑप्शन पर टैप करते ही प्रोफाइल सॉन्ग के लिए + सिंबल दिखेगा।
    • + सिंबल पर टैप करते ही For You और Browse ऑप्शन मिलते हैं।
    • आप जिन सॉन्ग को इस्तेमाल कर चुके हैं उन्हें For You में पाएंगे।
    • कोई नया सॉन्ग चुनना चाहते हैं तो Browse पर टैप कर सॉन्ग चुन सकते हैं।
    • जैसे ही सॉन्ग पर टैप करते हैं, 30 सेकेंड के म्यूजिक के लिए सॉन्ग को एडिट कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः PM मोदी और श्रद्धा कपूर से ज्यादा हैं इस सैलेब्रिटी के फॉलोअर्स, दोनों मिलकर भी नहीं कर पाएंगे बराबरी

    इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर सॉन्ग कैसे होगा प्ले

    इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर इस म्यूजिक को प्रोफाइल पर चेक कर सकते हैं।

    म्यूजिक प्ले करने के लिए नेम के ठीक नीचे म्यूजिक नजर आएगा।

    यहां म्यूजिक को प्ले करने का आइकन भी नजर आएगा।

    इस आइकन पर टैप कर म्यूजिक को प्ले कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः Instagram प्रोफाइल का बदलेगा लुक, अब खास अंदाज में दिखेंगी आपकी तस्वीरें; जल्द मिलेगा नया फीचर

    comedy show banner
    comedy show banner