Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एप्पल के नए मॉडल्स के लॉन्च के बाद iPhone X हुआ बंद, iPhone 7 और 8 की कीमत हुई कम

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Fri, 14 Sep 2018 07:29 AM (IST)

    एप्पल ने बताया है कि iPhone 6s, iPhone 6s Plus, iPhone X और iPhone SE को बंद कर दिया जाएगा

    एप्पल के नए मॉडल्स के लॉन्च के बाद iPhone X हुआ बंद, iPhone 7 और 8 की कीमत हुई कम

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। एप्पल ने iPhone Xs, iPhone Xs Max और iPhone XR को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने कुछ आईफोन मॉडल्स को बंद करने का फैसला लिया है तो कुछ की कीमत को कम कर दिया गया है। कंपनी ने बताया है कि iPhone 6s, iPhone 6s Plus, iPhone X और iPhone SE को बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा iPhone 7 और iPhone 8 को कम कीमत पर खरीदा जा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 8:

    iPhone 8 का 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 600 डॉलर यानी करीब 43,000 रुपये में खरीदा जा सकेगा। जबकि 256 जीबी वेरिएंट 750 डॉलर यानी करीब 54,000 रुपये में खरीदा जा सकेगा। iPhone 8 Plus की बात करें तो इसके 64 जीबी मॉडल को 700 डॉलर यानी करीब 50,000 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 850 डॉलर यानी करीब 61,000 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इन सभी वेरिएंट को 100 डॉलर कम में खरीदा जा सकता है।

    iPhone 7:

    iPhone 7 का 32 जीबी मॉडल 450 डॉलर यानी करीब 32,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 128 जीबी मॉडल 550 डॉलर यानी करीब 39,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। iPhone 7 Plus की बात करें तो इसके 32 जीबी वेरिएंट को 670 डॉलर यानी करीब 48,000 रुपये और 128 जीबी वेरिएंट को 770 डॉलर यानी करीब 55,500 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    अब नए फोन्स की बात करते हैं।

    iPhone Xs और iPhone Xs Max की कीमत और उपलब्धता:

    भारत में iPhone Xs की कीमत 99,900 रुपये से शुरू होगी। वहीं, iPhone Xs Max की कीमत 1,09,900 रुपये से शुरू होगी। अमेरिका में iPhone XS के 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी की कीमत क्रमश: 999 डॉलर, 1149 डॉलर और 1349 डॉलर है। वहीं, iPhone XS Max के 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी की कीमत क्रमश: 1099 डॉलर, 1249 डॉलर और 1449 डॉलर है। इन दोनों फोन्स के लिए प्री-ऑर्डर 14 सितंबर से शुरू होंगे। साथ ही 21 सितंबर से इसकी शिपिंग शुरू हो जाएगी। ये दोनों फोन्स भारतीय यूजर्स के लिए 28 सितंबर से उपलब्ध कराए जाएंगे।

    इन दोनों फोन्स के फीचर्स की जानकारी के लिए नीच दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

    https://www.jagran.com/technology/latest-launch-iphone-xs-and-iphone-xs-max-launched-bring-the-best-and-biggest-displays-to-iphone-know-other-details-18420891.html

    यह भी पढ़ें:

    Apple iPhone Xs, iPhone Xs Max और iPhone XR ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ लॉन्च

    गूगल इनबॉक्स मार्च 2019 तक हो जाएगा बंद, जानें इसके पीछे की वजह

    iPhone Xs और iPhone Xs Max लॉन्च, ड्यूल सिम समेत ये हैं बड़े अपडेट्स, पढ़ें विस्तार से