Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple Air Pods Pro के नए अफोर्डेबल वेरिएंट को जल्द किया जा सकता है लॉन्च

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Mon, 24 Feb 2020 10:50 AM (IST)

    Apple Air Pod Pro ईयरफोन को पिछले साल एक्टिव न्वॉइज कैंसिलेशन और वायरलेस चार्जिंग फीचर के साथ लॉन्च किया गया था। (फोटो साभार- Apple India)

    Apple Air Pods Pro के नए अफोर्डेबल वेरिएंट को जल्द किया जा सकता है लॉन्च

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple अपने वायरलेस ईयरफोन Apple AirPods Pro के अगले वेरिएंट को जल्द लॉन्च कर सकता है। इस वायरलेस ईयरफोन को पिछले साल एक्टिव न्वॉइज कैंसिलेशन और वायरलेस चार्जिंग फीचर के साथ लॉन्च किया गया था। नए वेरिएंट में पिछले वेरिएंट वाले डिजाइन के साथ ही लॉन्च किया जा सकता है। नया वेरिएंट पिछले मेन वेरिएंट के मुकाबले अफोर्डेबल हो सकता है। ताइवानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस नए वेरिएंट को Apple AirPods Pro Lite के नाम से लॉन्च किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2019 में लॉन्च हुए Apple Pods Pro के फीचर्स की बात करे तो इसमें कई बेहतरी ऑडियो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। फोन में एक्टिव न्वॉइज कैंसिलेशन फीचर के साथ-साथ ट्रांसपेरेंसी मोड, अडेप्टिव इक्वलाइजर और वेंट सिस्टम प्रेशर इक्वलाइजेशन फीचर्स भी दिए गए हैं। Apple AirPods Pro में कस्टम एक्जीक्यूशन Apple ड्राइवर का इस्तेमाल किया गया है।

    इसके सेंसर्स की बात करें तो इसमें ड्यूल बीम फॉर्मिंग माइक्रोफोन्स का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही साथ इसमें Inward Facing माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें ड्यूल ऑप्टिकल सेंसर, मोशन डिटेक्टिंग एक्सीलरोमीटर का इस्तेमाल किया गया है। Apple AirPods Pro में स्पीच डिटेक्टिंग एक्सीलरोमीटर सेंसर भी दिया गया है। यही नहीं, इसमें फोर्स सेंसर का भी इस्तेमाल किया गया है।

    Apple AirPods Pro Lite में भी इन सभी फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे जून 2020 में आयोजित होने वाले WWDC 2020 में पेश किया जा सकता है। इसे पसीने और वाटर रेसिस्टेंस फीचर वाले IPX4 रेटिंग के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें H1 पर आधारित सिस्टम इन पैकेज (SiP) चिप के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

    Apple अगले महीने अपने अफोर्डेबल iPhone 9 या iPhone SE 2 को भी लॉन्च करने वाला है। iPhone 9 के अब तक सामने आए फीचर्स की बात करें तो इसमें 4.7 इंच का IPS LCD डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन के बैक में 12MP का सिंगल रियर कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए भी इसमें सिंगल कैमरा का ही इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका लुक और डिजाइन काफी हद तक iPhone 8 की तरह दिया जा सकता है। फोन में A13 बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है।