अफोर्डेबल iPhone 9 का वीडियो आया सामने, RAM और प्रोसेसर की जानकारी हुई लीक
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर सामने आए iPhone 9 के हैंड्स ऑन वीडियो में इसके डिजाइन को देखा जा सकता है। ( फोटो साभार- Jagran New Media)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple अपने अफोर्डेबल iPhone 9 या iPhone SE 2 को अगले महीने लॉन्च कर सकता है। इस स्मार्टफोन का ट्रायल प्रोडक्शन शुरू किया जा चुका है। लॉन्च से पहले ही इसके कई लीक्स सामने आ चुके हैं। अब जो नई लीक सामने आई है उसमें इसके हैंड्स ऑन वीडियो को टीज किया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर सामने आए iPhone 9 के हैंड्स ऑन वीडियो में इसके डिजाइन को देखा जा सकता है। इस 15 सेकेंड के वीडियो को ट्विटर यूजर स्टीफन ने ट्वीट किया है। इस वीडियो में फोन का लुक और डिजाइन काफी हद तक Apple के पुराने iPhone 8 की तरह ही मिलता है।
Alleged iPhone 9.$AAPL pic.twitter.com/xJmsVjFBEB
— Stefan Constantine (@WhatTheBit) February 19, 2020
वीडियो में इसके बैक और फ्रंट में सिंगल कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। फोन के फ्रंट में भी सिंगल कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसे A13 बायोनिक चिपसेट प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस वीडियो में फोन के होम बटन में टच आईडी देखी जा सकती है। वहीं, फोन में 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है। iPhone 9 के अब तक सामने आए फीचर्स की बात करें तो इसमें 4.7 इंच का LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन में 3GB RAM दिया जा सकता है।
Apple इस साल अपने iPhone 12 सीरीज को भी लॉन्च करेगा। इस सीरीज में 6 स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा सकते हैं। इस बार iPhone 12 के 4G और 5G मॉडल्स लॉन्च किए जा सकते हैं। इन मॉडल्स में A14 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस बार फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। साथ ही इसमें कई और अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं। यही नहीं, जून में आयोजित होने वाले WWDC 2020 में कंपनी अपने ट्रैकिंग डिवाइस Apple AirTags को लॉन्च किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।