Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अलर्ट! Android फोन के लेटेस्ट वर्जन में भी प्राइवेट डेटा हो सकता है लीक, सिक्योरिटी के लिए करना होगा ये काम

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Tue, 11 Jul 2023 10:04 AM (IST)

    Android phone may be at risk also if phone has latest Android version यूजर के लिए एंड्रॉइड के लेटेस्ट वर्जन के साथ साइबर फ्रॉड से जुड़ा खतरा कुछ कम हो सकता है लेकिन यह पूरी तरह से खत्म नहीं हो सकता है। लेटेस्ट एंड्रॉइड वर्जन के साथ ही हैकर्स यूजर की प्राइवेट और बैंकिंग जानकारियों पर सेंध लगा सकते हैं।

    Hero Image
    Android phone may be at risk also if phone has latest Android version

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। एंड्रॉइड यूजर के लिए लेटेस्ट वर्जन के साथ सिक्योरिटी से जुड़े खतरे कुछ कम हो सकते हैं, लेकिन नए वर्जन के साथ ही साइबर फ्रॉड से पूरी तरह नहीं बचा जा सकता है। अगर आप भी लेटेस्ट एंड्रॉइड वर्जन के साथ स्मार्टफोन का इस्तेमा कर रहे हैं तो ये जानकारी आपको चौंका सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन में लेटेस्ट एंड्रॉइड वर्जन के साथ भी हैकर्स आपके प्राइवेट डेटा को चुरा सकते हैं। भारत सरकार कंप्यूटर एमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम(Indian Computer Emergency Response Team) ने एक जरूरी जानकारी साझा की है।

    हैकर्स लगा सकते हैं यूजर की जानकारियों पर सेंध?

    दरअसल इंडियन कंप्यूटर एमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (Indian Computer Emergency Response Team)ने एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम में कई खामियों की जानकारी दी है। भारत सरकार के इस डिपार्टमेंट ने यूजर की प्राइवेट जानकारियों को हैकर्स और अटैकर्स द्वारा चुराए जाने के खतरे के बारे में बताया है।

    हैकर्स एक अपडेट किए हुए एंड्रॉइड फोन से भी यूजर की जानकारियों को चुरा सकते हैं। सीईआरटी की एक लेटेस्ट रिपोर्ट में CIVN-2023-0194 नोट के साथ एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम के फ्रेमवर्क, सिस्टम, गूगल प्ले सिस्टम अपडेट, मीडियाटेक और क्वालकम में खामियों को पाया गया है।

    एंड्रॉइड के कौन-से वर्जन में है खतरा?

    इस रिपोर्ट में टारगेटेड एंड्रॉइड वर्जन के बारे में भी जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक Android 11, Android 12, Android 12L, Android 13 वर्जन पर खतरा मंडराया है।

    डिवाइस की सुरक्षा के लिए क्या करें?

    दरअसल नए अपडेट के साथ ही पुराने वर्जन में सुरक्षा से जुड़ी खामियों को दूर किया जाता है। वहीं बहुत से यूजर्स स्मार्टफोन को अपडेट करना एक झंझट भरा काम मान इसे टालने की कोशिश करते हैं।

    यूजर के डेटा और डिवाइस की सिक्योरिटी के लिए लेटेस्ट अपडेट को इन्स्टॉल करने की सलाह दी जाती है। हालांकि, यूजर को अलर्ट रहना होगा कि वह ऑरिजनल इक्विप्टमेंट मैन्युफैक्चरर (original equipment manufacturer) की ओर से उपलब्ध करवाने वाले अपडेट को ही इन्स्टॉल करे।