Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टोरेज फुल हो गई तो कबाड़ हो जाएगा आपका Smartphone, बिना सोचे तुरंत करें ये काम

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Fri, 26 May 2023 06:00 AM (IST)

    Smartphone Tips स्मार्टफोन में स्टोरेज फुल होना एक कॉमन परेशानी है। स्मार्टफोन में कुछ बातों का ध्यान रखा जाए और टिप्स को फॉलो किया जाए तो फोन में स्पेस को खाली किया जा सकता है। (फोटो- जागरण फाइल)

    Hero Image
    Smartphone low storage Issue ypu can do these things, Pic Courtesy- Jagran File

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन हर यूजर की जरूरत होती है। यह डिवाइस यूजर के साथ दिन के अधिकतर घंटों रहता है। ऐसे में यूजर को अपने डिवाइस की जरूरत हर छोटे से छोटे और बड़े से बड़े काम के लिए होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर स्मार्टफोन यूजर को उसके डिवाइस में स्टोरेज फुल होने की परेशानी आती है। इस आर्टिकल में कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आपके डिवाइस में बहुत हद तक स्पेस को खाली कर सकते हैं-

    कैश डेटा को क्यों करना चाहिए डिलीट?

    जब भी स्मार्टफोन यूजर किसी वेबसाइट या ऐप को पहली बार ओपन करता है तो वेबासाइट या ऐप से जुड़ा सारा डेटा डिवाइस में स्टोर हो जाता है।

    यह डेटा ही धीरे-धीरे इतना बढ़ जाता है कि स्मार्टफोन में स्टोरेज का एक बहुत बड़ा हिस्सा घिर जाता है। ये फाईल्स कैश डेटा होता है। सेटिंग में जाकर डेटा को क्लीन कर स्पेस खाली की जा सकती है।

    गैलरी की फोटोज को कैसे करें क्लीन?

    गैलरी में फोटोज और वीडियो भी डिवाइस की बहुत ज्यादा स्टोरेज का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में गैलरी में ऐसे बहुत से पिक्चर्स औऱ वीडियो होते हैं, जिनका कोई खास इस्तेमाल नहीं होता। इन पिक्चर्स और वीडियो को डिलीट कर स्पेस बचा सकते हैं। हालांकि, इससे पहले गैलरी के इस डेटा का बैकअप रख लेना ही समझदारी है।

    डाउनलोडिंग फाइल्स को मैनेज करना क्यों जरूरी?

    कई बार यूजर इंटरनेट से जरूरत के समय फाइल्स को डाउनलोड कर लेता है। हालांकि, ये फाइल्स उस समय भर की ही जरूरत होती है। ऐसे में ये फाइल्स जरूरत खत्म होने के बाद भी डिवाइस में बनी रहती हैं।

    यूजर को ध्यान नहीं होता, लेकिन धीरे-धीरे कर ये फाइल्स डिवाइस की स्टोरेज का बड़ा हिस्सा घेरने लगती हैं। ऐसे में डाउनलोडिंग को मैनेज कर समय-समय पर इन फाइल्स को डिलीट कर सकते हैं।

    मूवीज और ऑफलाइन वीडियो के लिए करें ये काम

    कुछ स्मार्टफोन यूजर फोन पर मूवी देखने के शौकीन होते हैं। ऐसे में यूजर्स के डिवाइस में मूवीज जैसी फाइल्स भी स्टोरेज को घेरने का काम करने लगती हैं। डिवाइस में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और दूसरे ओटीटी ऐप्स के वीडियो को डाउनलोड कर रखते हैं तो इन्हें डिलीट कर भी स्टोरेज बचाई जा सकती है।