Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google के Find My Device App में जुड़ रहे हैं तगड़े प्राइवेसी फीचर, फोन चोरी होने पर फटाफट लॉक हो जाएगा अब डिवाइस

    Updated: Wed, 29 May 2024 11:51 AM (IST)

    गूगल के फाइंड माई डिवाइस ऐप को लेकर बहुत जल्द कुछ नए बदलाव होने जा रहे हैं। फाइंड माई डिवाइस ऐप का इस्तेमाल फोन खोने या चोरी होने की स्थिति में किया जाता है।XDA Developers की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक फाइंड माई डिवाइस ऐप को बायोमैट्रिक अनलॉक फंग्शन मिलने जा रहा है। अभी फाइंड माई डिवाइस ऐप ओपन करने के लिए गूगल अकाउंट के पासवर्ड की जरूरत होती है।

    Hero Image
    Google के Find My Device App में जुड़ रहे हैं तगड़े प्राइवेसी फीचर

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल के फाइंड माई डिवाइस ऐप को लेकर बहुत जल्द कुछ नए बदलाव होने जा रहे हैं। फाइंड माई डिवाइस ऐप का इस्तेमाल फोन खोने या चोरी होने की स्थिति में किया जाता है।

    इसी कड़ी में लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, फाइंड माई डिवाइस ऐप को कुछ नए प्राइवेसी फीचर्स मिलने जा रहे हैं।

     ऐप में जुड़ रहा है बायोमैट्रिक अनलॉक फंग्शन 

    XDA Developers की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक फाइंड माई डिवाइस ऐप को बायोमैट्रिक अनलॉक फंग्शन मिलने जा रहा है।

    वर्तमान में फाइंड माई डिवाइस ऐप को ओपन करने के लिए गूगल अकाउंट के पासवर्ड की जरूरत होती है। नए अपडेट के साथ फाइंड माई डिवाइस ऐप को अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट या फेसियल रिकॉग्नीशिन की जरूरत होगी।

    नए फीचर के बाद यूजर को पासवर्ड याद रखने और टाइप करने की जरूरत पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।

    रिमोट लॉक फीचर भी हो रहा है पेश

    Android Authority की एक दूसरी रिपोर्ट की मानें तो फाइंड माई डिवाइस ऐप को एक रिमोट लॉक फीचर मिलने जा रहा है।

    इस नए फीचर के साथ फोन को लॉक करने के लिए यूजर को केवल उनके फोन नंबर की जरूरत होगी। रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि यह फीचर Android 10 और इससे आगे के ओएस पर चलने वाले एंड्रॉइड फोन के लिए लाया जा रहा है। इस फीचर को कंपनी इस साल के अंत तक रोलआउट कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः Find My Device: गुम हुए फोन को खोज निकालेगा गूगल का ये फीचर, एक क्लिक में लॉक होगा डिवाइस; डेटा कर सकेंगे इरेज

    कैसे करें Find My Device फीचर इस्तेमाल

    फाइंड माई डिवाइस फीचर का इस्तेमाल एंड्रॉइड फोन के जरिए किया जा सकता है-

    • Find My Device फीचर ऑन करने के लिए सबसे पहले स्मार्टफोन की सेटिंग्स पर जाना होगा।
    • यहां Security के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
    • यहां Find My Device सेटिंग पर टैप कर ऑन कर सकते हैं।

    इसके अलावा, गूगल प्ले स्टोर से Find My Device ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है। बता दें, Find My Device फीचर के ज्यादा फायदों के लिए स्मार्टफोन की लोकेशन ऑन होना जरूरी है।