Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon Prime Day 2019: ईयरफोन्स से Fire Stick इन प्रोडक्टस को बेहद कम कीमत में खरीदने का मौका

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Tue, 16 Jul 2019 10:38 AM (IST)

    Amazon Prime Day 2019 Sale में यूजर्स को इलेक्ट्रॉनिक्स मोबाइल फोन्स बिग स्क्रीन टीवी होम अप्लायंसेस और कई अन्य कैटेगरीज पर शानदार डील्स और ऑफर्स उपलब ...और पढ़ें

    Hero Image
    Amazon Prime Day 2019: ईयरफोन्स से Fire Stick इन प्रोडक्टस को बेहद कम कीमत में खरीदने का मौका

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Amazon Prime Day 2019 का आज आखिरी दिन है। दो दिन की इस सेल में अब 24 घंटे से भी कम समय रह गया है। इस दौरान यूजर्स को इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल फोन्स, बिग स्क्रीन टीवी, होम अप्लायंसेस और कई अन्य कैटेगरीज पर शानदार डील्स और ऑफर्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अगर आपने अभी तक इस सेल से शॉपिंग नहीं की है तो आपके पास अब भी मौका है। इसके लिए आपको प्राइम मेंबरशिप लेनी होगी क्योंकि यह सेल केवल प्राइम यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। कंपनी ने HDFC बैंक के साथ साझेदारी कर 10 फीसद इंस्टैंट डिस्काउंट का ऑफर दिया है। इस पोस्ट में हम आपको आज उपलब्ध सभी बेस्ट ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon Prime Day 2019 से का आखिरी दिन:

    Boat Airdopes 311 true wireless earbuds को इसी सेल में लॉन्च किया गया था। इसे डिस्काउंटेड प्राइस के साथ खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 6,999 रुपये है। सेल में इसे 2,299 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह ब्लूटूथ 5.0 को सपोर्ट करता है। साथ ही यह 500 एमएएच चार्जिंग के साथ आता है। इन्हें IPX5 रेटिंग के साथ पेश किया गया है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां। 

    अगर आप Echo Dot और Fire TV Stick को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इन्हें अलग-अलग न खरीदें। इस सेल में इन दोनों को कॉम्बो में मात्र 4,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इनकी वास्तविक कीमत 10,297 रुपये है। यही नहीं, इनके साथ एक Syska 9W स्मार्ट बल्ब भी दिया जा रहा है।

    Amazon Kindle 10th generation को 7,999 रुपये के बजाय 6,249 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह 4 जीबी वेरिएंट है। यह वाई-फाई कनेक्टविटी के साथ आता है। वही, इसका हाई-एंड वेरिएंट 12,999 रुपये के बजाय 10,249 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां। 

    LG 55-inch 4K Smart LED TV को 89,990 रुपये के बजाय 59,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर 29,991 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह टीवी LG के नए Ai ThinQ फीचर्स के साथ आता है। वहीं, यूजर्स को इस टीवी के साथ मैजिक रिमोट अलग से खरीदना होगा। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां। 

    Sony Bravia 32-inch smart LED TV को 39,990 रुपये के बजाय 28,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही इस पर 1,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जाएगा। यह टीवी YouTube, Opera Store, Netflix समेत कई अन्य ऐप्स के साथ आता है।

    यह भी पढ़ें:

    Vivo Z1 Pro की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे होगी शुरू, पढ़ें कीमत से ऑफर्स तक हर डिटेल

    Realme 3i भारत में Rs 7,999 की कीमत में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

    Realme X, Realme X Master और Spiderman Edition लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs 16,999