Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon in Hindi: दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट का अब हिंदी में करें इस्तेमाल

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Thu, 06 Sep 2018 06:29 PM (IST)

    ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन अब भारतीय यूजर्स हिंदी में बी इस्तेमाल कर सकेंगे। कंपनी ने आने वाले फेस्टिव सीजन को देखते हुए यूजर्स को ये तोहफा दिया है

    Amazon in Hindi: दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट का अब हिंदी में करें इस्तेमाल

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन अब यूजर्स हिंदी में भी इस्तेमाल कर सकेंगे। अब आप अपने मनपसंद सामान को हिंदी में सर्च कर सकते हैं। अमेजन का यह ऑप्शन वेबसाइट के अलावा अमेजन के स्मार्टफोन ऐप पर भी मौजूद होगा। भारत में ज्यादातर यूजर्स हिंदी में सर्च करना पसंद करते हैं। ऐसे में Amazon ने आगे आने वाले फेस्टिव सीजन को देखते हुए अपनी वेबसाइट का हिंदी संस्करण लॉन्च कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ग्राहक अमेजन की वेबसाइट एवं ऐप पर अपने लिए हिंदी में किसी भी सामान को ऑर्डर कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि ग्राहकों की भाषा संबंधी असुविधा को दूर करने के लिए यह कदम उठाया गया है। यूजर्स को हिंदी वेबसाइट पर प्रॉड्क्ट संबंधी सारी जानकारियां हिंदी में मिल पाएंगी। कंपनी का कहना है कि पहली बार ग्राहक दीवाली की शॉपिंग हिंदी में करने का मजा ले सकेंगे।

    अगर आप भी अमेजन ऐप का इस्तेमाल अपने स्मार्टफोन में करते हैं तो आपको इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए हिंदी भाषा सिलेक्ट करनी होगी। हिंदी भाषा को चुनने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल अमेजन ऐप में ऊपर बाईं और बने मैन्यू टैब में जाना होगा। इसके बाद वहां पर आप हिंदी भाषा का चुनाव कर सकते हैं। आपको बता दें कि फिलहाल अमेजन का हिंदी भाषा वाला फीचर टेस्टिंग मोड में है। नई सुविधा देने के लिए इसके लिए अमेजन ने अपनी टीम में भाषा विशेषज्ञों और अनुवादकों को भी शामिल किया है। हालांकि, ग्राहकों को सर्च फीचर अंग्रेजी में मिलेगा। उन्हें अपना डिलिवरी अड्रेस भी अंग्रेजी में ही लिखना होगा।

    अमेजन इंडिया के कैटेगरी मैनेजमेंट के उपाध्यक्ष मनीष तिवारी ने कहा, 'हम चाहते हैं कि अमेजन पर सभी ग्राहकों को उनकी इच्छानुसार सभी प्रॉडक्ट्स मिलें, चाहे वो कोई भी भाषा बोलते हों या भारत में कहीं भी रहते हों। हमारे इस लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में साइट की हिंदी लॉन्च करके एक नया कदम है जो अगले 100 मिलियन ग्राहकों को ऑनलाइन लाने में मदद करेगा।'  

    अमेजन की मुख्य प्रतिद्वंदी कंपनियां फ्लिपकार्ट एवं पेटीएम मॉल फिलहाल अंग्रेजी में ही अपने यूजर्स को सर्च की सुविधा देती है। इन ऐप्स का यूजर इंटरफेस भी केवल अंग्रेजी में ही उपलब्ध है। अमेजन के इस कदम से अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों को चुनौती मिल सकती है।

    यह भी पढ़ें:

    Nokia 6.1, Mi A2 और Motorola One Power में कौन है बेहतर, पढ़ें कम्पेरिजन

    फैक्टरी रिसेट करने पर भी डिलीट नहीं होता है स्मार्टफोन का डाटा, अपनाएं ये स्टेप्स

    WhatsApp पर इस स्मार्ट तरीके से छुपा सकते हैं ब्लू टिक, नहीं चल सकेगा पता