Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने पुराने TV को बनाएं स्मार्ट, Amazon ने लॉन्च किया 5,499 रुपये का ये डिवाइस

    Updated: Wed, 29 Oct 2025 08:45 PM (IST)

    Amazon ने भारत में अपना नया Fire TV Stick 4K Select लॉन्च किया है, जो कंपनी की 4K स्ट्रीमिंग सीरीज में सबसे किफायती मॉडल है। 5,499 रुपये की कीमत वाला ये डिवाइस HDR10+ सपोर्ट, Alexa वॉयस कंट्रोल और नए Vega OS के साथ आता है। इसमें 1.7GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो फास्ट ऐप लॉन्च और स्मूद परफॉर्मेंस का वादा करता है।

    Hero Image

    Amazon Fire TV Stick 4K Select को भारत में लॉन्च किया गया है। 

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Amazon ने बुधवार को भारत में Fire TV Stick 4K Select लॉन्च किया है। ई-कॉमर्स ब्रांड ने अपनी 4K स्ट्रीमिंग लाइनअप को इस नए किफायती मॉडल के साथ एक्सपैंड किया है। 6,000 रुपये से कम कीमत में मिलने वाला ये डिवाइस 4K Ultra HD प्लेबैक के साथ HDR10+ सपोर्ट करता है और Alexa वॉयस कंट्रोल की सुविधा के साथ आता है। Amazon का ये डिवाइस नए Vega ऑपरेटिंग सिस्टम और 1.7GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है, जो तेज ऐप लॉन्च और स्मूद परफॉर्मेंस का वादा करता है। Fire TV Stick 4K Select को Amazon और भारत के मेजर रिटेल पार्टनर्स के जरिए खरीदा जा सकेगा। इसे किसी भी HDMI सपोर्ट वाले पुराने टीवी में लगाया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon Fire TV Stick 4K Select की भारत में कीमत और उपलब्धता

    भारत में Amazon Fire TV Stick 4K Select की कीमत 5,499 रुपये रखी गई है। कंपनी के मुताबिक, इसे Amazon, Blinkit, Swiggy Instamart, Zepto और मेजर ऑफलाइन स्टोर्स जैसे Croma, Vijay Sales और Reliance Retail से खरीदा जा सकता है।

    Amazon Fire TV Stick 4K Select के फीचर्स

    Amazon का नया Fire TV Stick 4K Select एक एंट्री-लेवल 4K स्ट्रीमिंग डिवाइस है। ये डिवाइस 4K Ultra HD स्ट्रीमिंग को HDR10+ सपोर्ट के साथ पेश करता है और यूजर्स को Prime Video, Netflix, Disney+ Hotstar, YouTube और Zee5 जैसे प्लेटफॉर्म्स से कंटेंट देखने की सुविधा देता है। इसमें Alexa वॉयस कंट्रोल फीचर दिया गया है, जिससे कंटेंट नेविगेशन और ऑपरेशन और भी आसान हो जाता है।

    ये 1.7GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर से पावर्ड है, जो भारत में किसी भी Fire TV Stick मॉडल में सबसे फास्ट माना जा रहा है। Fire TV Stick 4K Select में Amazon का नया Vega Operating System दिया गया है, जो फास्ट ऐप लॉन्च, स्मूद इंटरफेस और बेहतर रेस्पॉन्सिवनेस ऑफर करता है।

    इसमें HDMI इनपुट के साथ HDCP 2.2 स्टैंडर्ड सपोर्ट दिया गया है, जिससे यूजर अपने पुराने टीवी पर भी 4K स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस का आनंद ले सकते हैं। HDR10+ सपोर्ट के साथ ये बेहतर ब्राइटनेस, कलर एक्युरेसी और कॉन्ट्रास्ट ऑफर करता है, जिससे देखने का अनुभव और भी शानदार बनता है।

    इस डिवाइस में भारत में पहली बार Fire TV एंबिएंट एक्सपीरिएंस फीचर भी दिया गया है। ये फीचर टीवी के आइडल रहने पर स्क्रीन पर 2,000 से ज्यादा आर्टवर्क्स और फोटोग्राफ्स को डिस्प्ले करने की सुविधा देता है।

    इसके साथ मिलने वाला Alexa Voice Remote यूजर्स को वॉयस-बेस्ड कंट्रोल्स, ऐप स्विचिंग, वॉल्यूम एडजस्टमेंट जैसी सुविधाएं देता है। इसके जरिए लाइट्स, एसी और फैन जैसे कम्पैटिबल स्मार्ट होम डिवाइसेज को भी कंट्रोल किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3a Lite हुआ लॉन्च, Glyph लाइट और 5000mAh बैटरी से है लैस; जानें कीमत