Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंप्यूटर में Chrome यूज करने वालों के लिए सरकार ने जारी किया अलर्ट, तुरंत करें ये काम

    भारत सरकार ने Google Chrome उपयोगकर्ताओं के लिए चेतावनी जारी की है। CERT-In के अनुसार Chrome के पुराने संस्करणों में कुछ कमजोरियाँ हैं जिनका उपयोग हैकर्स डेटा चोरी करने और सिस्टम को हैक करने के लिए कर सकते हैं। विंडोज उपयोगकर्ताओं के लिए 136.0.7103.114 से पहले के संस्करण और मैक उपयोगकर्ताओं के लिए 136.0.7103.113 से पहले के संस्करण प्रभावित हैं।

    By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Mon, 19 May 2025 10:20 PM (IST)
    Hero Image
    Google Chrome यूजर्स के लिए सरकार की चेतावनी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कंप्यूटर या लैपटॉप में Google Chrome का यूज करते हैं तो सरकार ने आपके लिए चेतावनी जारी की है। सरकारी एजेंसी CERT-In (Indian Computer Emergency Response Team) ने गूगल क्रोम यूजर्स के लिए अलर्ट जारी करते हुए टेक दिग्गज के वेब ब्राउजर में मौजूद कुछ खामियों को लेकर जानकारी दी है। इन खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स आपको लैपटॉप से जरूरी डेटा चुरा सकते हैं। इतना ही नहीं वे आपका लैपटॉप या कंप्यूटर आसानी से हैक भी कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CERT-In को क्या खामियां मिली हैं?

    CERT-In का कहना है कि गूगल के ब्राउजर क्रोम के पुराने वर्जन में कुछ ऐसी खामियां मिली हैं, जिससे हैकर्स आसानी से यूजर्स के कंप्यूटर को एक्सेस कर सकते हैं। इतना ही नहीं वे वायरस रन करवाकर आपके डिवाइस को हैक करने के साथ डेटा भी चुरा सकते हैं।

    क्रोम के किस वर्जन में हैं बग्स

    अगर आप Windows में क्रोम यूज करते हैं तो 136.0.7103.114 से पहले के वर्जन में ये बग्स मौजूद हैं।

    अगर आप Mac या Linux यूजर्स हैं तो 136.0.7103.113 से पहले के वर्जन में यह बग मौजूद है।

    कौन-कौन से बग्स हैं शामिल?

    CERT-In ने बताया है कि गूगल क्रोम के पुराने वर्जन में दो बग्स शामिल हैं। इनके बारे में हम आपको जानकारी दे रहे हैं।

    • CVE-2025-4664: क्रोम का यह बग ब्राउजर के Loader पॉलिसी को ठीक से अप्लाई नहीं करता है। इससे हैकर एक स्पेशल डिजाइन वेबसाइट से आपके कंप्यूटर से डेटा चुरा सकता है।
    • CVE-2025-4609: यह बग क्रोम के Mojo कंपोनेंट में मौजूद है, जो हैंडलिंग इश्यू क्रिएट करता है। इसका फायदा उठाकर हैकर्स आपके सिस्टम को एक्सेस कर सकते हैं।

    बचाव के लिए क्या करें?

    CERT-In ने क्रोम यूजर्स को साफ कहा है कि इन बग्स से बचने के लिए यूजर्स को अपने सिस्टम में लेटेस्ट क्रोम ब्राउजर यूज करना होगा। इसके लिए उन्हें क्रोम को अपडेट करना होगा। यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप तरीका बता रहे हैं।

    स्टेप 1 - अपने कंप्यूटर में Chrome ब्राउजर ओपन करें।

    स्टेप 2 - दाईं ओर तीन डॉट्स (Menu) पर क्लिक करें।

    स्टेप 3 - अब आपको Help में About Google Chrome पर जाना है।

    स्टेप 4 - Chrome ब्राउजर खुद ही अपडेट होने लगेगा। जैसे ही अपडेट हो जाएं तो अपना ब्राउजर रीस्टार्ट करें।

    यह भी पढ़ें: अब सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा One UI 7 अपडेट, देखें पूरी लिस्ट और कैसे करें इंस्टॉल?