Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    149 रुपये का खर्च और साल भर की छुट्टी, Airtel के इन प्लान में मिलता है रोजाना 2.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sun, 24 Sep 2023 07:31 PM (IST)

    Airtel Best Prepaid Plan एयरटेल 1799 रुपये से लेकर 3359 रुपये तक का सालाना रिचार्ज प्लान ऑफर करता है। इन प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें अनलिमिटेड कॉल 24GB हाई-स्पीड इंटरनेट और 3600 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान में FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक और अपोलो 24/7 सर्कल के लिए 3 महीने की सब्सक्रिप्शन मिलता है।

    Hero Image
    एयरटेल 1,799 रुपये से लेकर 3,359 रुपये तक का सालाना रिचार्ज प्लान ऑफर करता है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप एयरटेल यूजर हैं तो आपको रिचार्ज प्लान के लिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको एयरटेल के कुछ सालाना रिचार्ज प्लान के बारे में बताने वाले हैं जिसमें रोजाना 2.5GB तक डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और ओटीटी प्लेटफार्मों का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरटेल 1,799 रुपये से लेकर 3,359 रुपये तक का सालाना रिचार्ज प्लान ऑफर करता है। इन प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। आइए इसके बारे में आपको और डिटेल से बताते हैं। इन प्लान को एक बार रिचार्ज प्लान करके आप पूरे साल भर टेंशन फ्री रह सकते हैं। 

    एयरटेल का 1,799 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

    यह फिलहाल एयरटेल का सबसे सस्ता सालाना रिचार्ज प्लान है। इसमें अनलिमिटेड कॉल, 24GB हाई-स्पीड इंटरनेट और 3600 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान में हेलो ट्यून्स और विंक म्यूजिक का मुफ्त एक्सेस भी शामिल है। इसके अलावा, एयरटेल FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक और अपोलो 24/7 सर्कल के लिए 3 महीने की सब्सक्रिप्शन मिलता है।

    ये भी पढ़ें: 232 रुपये का खर्च और साल भर की छुट्टी, Reliance Jio ऑफर कर रहा है शानदार रिचार्ज प्लान

    एयरटेल का 2,999 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

    इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 2GB डेटा और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं। इसके अलावा, अन्य सभी लाभ 1,799 रुपये वाले प्लान के समान ही रहेंगे। इस प्लान में FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक और अपोलो 24/7 सर्कल के लिए 3 महीने की सब्सक्रिप्शन मिलता है।

    ये भी पढ़ें: 11GB रैम और 50MP कैमरा वाला Nokia का ये 5G फोन मिल रहा सस्ता, बचा सकते हैं 12 हजार तक रुपये

    एयरटेल का 3,359 रुपये का वार्षिक रिचार्ज प्लान

    यह एयरटेल का सबसे महंगा सालाना प्लान है। यह अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 2.5GB डेटा और रोजाना 100 एसएमएस के साथ आता है। ऊपर बताए गए लाभों के साथ, यह डिज़्नी+ हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल-ओनली प्लान का 1 साल तक फ्री एक्सेस भी देता है।