Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फ्री इनकमिंग कॉल बंद करने के बाद Airtel, Vodafone, Idea ने फिर से यूजर्स को दिया झटका

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Fri, 22 Feb 2019 04:13 PM (IST)

    मिनिमम रिचार्ज प्लान को पेश करने के बाद देश की प्रमुख टेलिकॉम कंपनियां Airtel Vodafone Idea ने अपने यूजर्स को एक और बड़ा झटका दिया है

    फ्री इनकमिंग कॉल बंद करने के बाद Airtel, Vodafone, Idea ने फिर से यूजर्स को दिया झटका

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। पिछले साल की आखिरी तिमाही में लाइफटाइम फ्री इनकमिंग कॉल्स बंद करने और मिनिमम रिचार्ज प्लान को पेश करने के बाद देश की प्रमुख टेलिकॉम कंपनियां Airtel, Vodafone, Idea ने अपने यूजर्स को एक और बड़ा झटका दिया है। इन कंपनियों ने अपने इंटरनेशनल रोमिंग की दरों में बढ़ोत्तरी की है। जिसके कारण विदेश जाने वाले यूजर्स को अब ज्यादा रोमिंग चार्ज देना होगा। साथ ही उनके लिए कॉल्स मंहगी होने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये कंपनियां अपने इंटरनेशनल रोमिंग दरों में 25 फीसद का इजाफा किया है। इसकी वजह इन दोनों ही कंपनियों के रेवेन्यू में लगातार हो रही गिरावट बताई जा रही है। रिलायंस जियो के भारतीय दूरसंचार बाजार में व्यवसायिक तौर पर पदार्पन करने के बाद से ही तमाम टेलिकॉम कंपनियों को घाटा उठाना पड़ रहा है। 2016 से लेकर, अब तक देश की कई प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियां, एयरसेल, रिलांयस कम्यूनिकेशन्स, टाटा डोकोमो, यूनिनॉर आदि या तो बंद हो गई हैं या फिर किसी अन्य कंपनी के साथ मर्ज हो गई है।

    Technology की और वीडियोज देखने के लिए Subscribe करें हमारा YouTube चैनल Jagran HiTech

    आपको बता दें कि पिछले साल इन दोनों कंपनियों ने अपने लाइफटाइम फ्री इनकमिंग की सेवा को समाप्त करते हुए मिनिमम रिचार्ज प्लान्स उतारे थे। जिसके तहत 35 रुपये का सबसे छोटा मिनिमम रिचार्ज पैक उतारा गया था। प्लान की वैलिडिटी समाप्त होने के बाद यूजर्स को इन मिनिमम रिचार्ज प्लान्स में से किसी एक प्लान का चुनाव करना होता था। मिनिमम रिचार्ज प्लान्स 35 रुपये, 65 रुपये और 95 रुपये में उपलब्ध हैं। इन कंपनियों ने मिनिमम रिचार्ज प्लान को उतारने के पीछे अपने रेवेन्यू में हो रहे नुकसान को वजह बताया था।

    एक बार फिर से इन कंपनियों ने रेवेन्यू में हो रहे नुकसान को वजह बनाकर अपनी इंटरनेशनल रोमिंग के चार्ज को बढ़ा दिया है। इसके अलवा ये कंपनियां पिछले 2 साल से रिलायंस जियो को चुनौती देने के लिए अपने आकर्षक रिचार्ज प्लान्स भी ऑफर कर रही हैं। इन कंपनियों ने न सिर्फ अपने कॉल्स की दरें कम की हैं बल्कि अपने डाटा प्लानस को भी कई गुना सस्ता किया है।

    यह भी पढ़ें:

    4G डाउनलोड स्पीड में Airtel रहा अव्वल तो ओवरऑल अनुभव में Jio ने मारी बाजी

    BSNL ने Airtel, Jio की टक्कर में 98 रुपये वाले प्लान को किया रिवाइज, प्रतिदिन मिलेगा 2GB डाटा

    TRAI का नया Best Fit Plan: अब भाषा और क्षेत्र के हिसाब से चुने चैनल्स, जानें हर बात