4G डाउनलोड स्पीड में Airtel रहा अव्वल तो ओवरऑल अनुभव में Jio ने मारी बाजी
मोबाइल क्वालिटी मेजरमेंट कंपनी Tutela ने अपनी रिपोर्ट में भारत में सभी टेलिकॉम ऑपरेटर्स द्वारा दी जाने वाली सर्विस को टेस्ट किया गया है
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारतीय बाजार में टेलिकॉम कंपनी Airtel का इंटरनेट सबसे तेज 4G डाउनलोड स्पीड दे रहा है। वहीं, Relaince Jio की बात करें तो यह Whatsapp जैसी ऐप्स के एक्सेस में बेहतर एक्सपीरियंस प्रदान कर रहा है। इस बात की जानकारी मोबाइल क्वालिटी मेजरमेंट कंपनी Tutela ने अपनी रिपोर्ट में दी गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के सभी टेलिकॉम ऑपरेटर्स द्वारा दी जाने वाली सर्विस को टेस्ट किया गया है।
डाउनलोड स्पीड में Airtel अव्वल:
रिपोर्ट के मुताबिक, Jio यूजर को ओवऑल बेहतर अनुभव देने में सक्षम है। यह सभी लोकप्रिय ऐप्स को बेहतर सर्विस देता है। अगर बाकी टेलिकॉम कंपनियों से तुलना की जाए तो यह 96 फीसद बेहतर है। इसके अलावा Airtel यूजर्स को 48 फीसद समय में बेहतर कनेक्शन सर्विस दी गई है। वहीं, Jio इस मामले में 46 फीसद पीछे है। वहीं, Airtel की 4G स्पीड Jio से बेहतर है। ऐसे में इसे भारत सबसे तेज नेटवर्क कहा जा सकता है। लेकिन अगर बात 3G की हो तो यह बाकी की कंपनियों से काफी स्लो है। Jio की 4G डाउनलोड स्पीड सभी नेटवर्क से काफी स्लो है।
और वीडियोज देखने के लिए Subscribe करें हमारा YouTube चैनल HiTech
अपलोड स्पीड में Vodafone-Idea ने मारी बाजी:
Vodafone-Idea की 4G अपलोड स्पीड सबसे तेज है। Idea की अपलोड स्पीड 4.7Mbps है। वहीं, Vodafone की 4.5Mbps है। Jio की बात करें तो इसकी औसत अपलोड स्पीड 3.8Mbps है।
लेकिन सबसे अहम बात यह की TRAI के जनवरी के स्पीड चार्ट में Jio की स्पीड Airtel से लगभग दोगुनी रही। TRAI की रिपोर्ट के मुताबिक, Jio की डाउनलोड स्पीड 18.8Mbps तो Airtel की 9.5Mbps रही। अगर अपलोड स्पीड की बात करें तो Idea ने बाजी मारी। आपको बता दें कि TRAI यह डाटा अपनी MySpeed ऐप और रियल टाइम बेसिस के रिकॉर्ड के आधार पर बनाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।