Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    #AirtelThanks: इन यूजर्स को मिल रहा Netflix, Amazon Prime समेत अन्य का फ्री सब्सक्रिप्शन्स

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Fri, 28 Jun 2019 01:39 PM (IST)

    इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स के पास 1099 रुपये या उससे ज्यादा का प्लान होना अनिवार्य है

    #AirtelThanks: इन यूजर्स को मिल रहा Netflix, Amazon Prime समेत अन्य का फ्री सब्सक्रिप्शन्स

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Airtel ने अपनी कस्टमर रिवॉर्ड्स प्रोग्राम #AirtelThanks का विस्तार किया है। इसके तहत होम ब्रॉडबैंड कनेक्शन V-Fiber इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को कई एक्सक्लूसिव फायदे उपलब्ध कराए जाएंगे। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स के पास 1,099 रुपये या उससे ज्यादा का प्लान होना अनिवार्य है। इसमें यूजर्स को नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, Zee5 और एयरटेल टीवी का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए फ्री हेलो ट्यून की घोषणा की थी। इसके लिए यूजर्स को न्यूनतम 129 रुपये का प्लान सब्सक्राइब करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1,099 रुपये वाले V- Fiber ब्रॉडबैंड प्लान वाले यूजर्स के लिए ऑफर्स: इस प्लान में यूजर्स को 100mbps की स्पीड दी जाएगी। इसमें हर महीने 300 जीबी डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही रोलओवर की सुविधा भी दी जा रही है। यही नहीं, 500 जीबी डाटा वन टाइम बोनस के तौर पर भी दिया जाएगा। #AirtelThanks के तहत यूजर्स को तीन महीने का नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन, एक साल के लिए फ्री अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन, Zee5 का सब्सक्रिप्शन और Airtel TV का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है।

    इन प्लान्स में हाइ-स्पीड डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है। इनके जरिए आप ऑनलाइन बुक्स भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए Amazon ने kindle उपलब्ध कराई है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    1,599 रुपये वाले V- Fiber ब्रॉडबैंड प्लान वाले यूजर्स के लिए ऑफर्स: इसमें 300mbps स्पीड उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही 600 जीबी डाटा हर महीने उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं, वन टाइम 1000 जीबी डाटा बोनस के तौर पर दिया जाएगा। इसमें भी नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, Zee5 और एयरटेल टीवी का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा।

    1,999 रुपये वाले V- Fiber ब्रॉडबैंड प्लान वाले यूजर्स के लिए ऑफर्स: इसमें भी 100mbps की इंटरनेट स्पीड दी जाएगी। इसमें अनलिमिटेड डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है। इस प्लान में भी एयरटेल थैंक्स ऑफर्स बाकी प्लान जैसे ही हैं।

    वीवो के स्मार्टफोन्स यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं इन्हें Amazon से ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है।Vivo Y91iको इस लिंक पर जाकर खरीदा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें:

    Google Pixel 3 और 3XL को Flipkart और Amazon पर Rs 28000 तक कम कीमत में खरीदने का मौका

    नए अवतार में जल्द लॉन्च किया जा सकता है Realme 3

    92 लाख लोग हर रोज 3 घंटे से भी ज्यादा खेलते हैं यह गेम, क्या आप भी हैं उनमें से एक?