Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरटेल यूजर्स को 3 महीने के लिए नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन मिल रहा बिलकुल मुफ्त, ऐसे उठाएं लाभ

    By Sakshi Pandya Edited By:
    Updated: Tue, 02 Oct 2018 10:28 AM (IST)

    अब फ्री में नेटफ्लिक्स पर देखें अपनी पसंद का कंटेंट, ऐसे उठाएं लाभ

    एयरटेल यूजर्स को 3 महीने के लिए नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन मिल रहा बिलकुल मुफ्त, ऐसे उठाएं लाभ

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारती एयरटेल के जितने यूजर्स को फ्री नेटफ्लिक्स सेवा का इंतजार था, उनके लिए अच्छी खबर है। 499 रुपये या उससे अधिक के पोस्टपेड प्लान यजर्स इसका लाभ उठा पाएंगे। एयरटेल माय प्लान इंफिनिटी पोस्टपेड प्लान्स 399 रुपये से शुरू होते हैं, लेकिन एयरटेल 399 रुपये के प्लान पर नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन नहीं दे रहा है। 399 रुपये के प्लान के अलावा एयरटेल 499 रुपये, 649 रुपये, 799 रुपये, 1199 रुपये, 1599 रुपये, 1999 रुपये और 2999 रुपये के प्लान उपलब्ध हैं। इन सभी पोस्टपेड प्लान्स के अंतर्गत 3 महीनों के लिए 1500 रुपये की राशि का नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है। एयरटेल अपने पोस्टपेड प्लान्स के साथ नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान फ्री दे रहा है। यह प्लान 500 रुपये प्रति महीने का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारती एयरटेल-नेटफ्लिक्स पार्टनरशिप डिटेल्स: कुछ हफ्ते पहले , एयरटेल ने नेटफ्लिक्स के सात अपनी पार्टनशिप की घोषणा की थी। पार्टनरशिप के तहत, एयरटेल ब्रॉडबैंड और पोस्टपेड यूजर्स को बिना किसी शुल्क के 1500 रुपये का नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन मिलेगा। एयरटेल ने अब इस ऑफर को पोस्टपेड यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया है। हालांकि, ब्रॉडबैंड यूजर्स को यह ऑफर मिलना अभी भी बाकी है।

    एयरटेल, नए और पुराने दोनों ही उपभोक्ताओं को यह ऑफर दे रहा है। नए नेटफ्लिक्स यूजर्स को तीन महीने का नेटफ्लिक्स बेसिक प्लान मिलेगा। वहीं, जो यूजर्स पहले से नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल आकर रहे हैं, उन्हें अपने नेटफ्लिक्स अकाउंट में 1500 रुपये का क्रेडिट मिलेगा। पहले 3 महीने खत्म होने के बाद नए नेटफ्लिक्स यूजर्स ध्यान रखें की 500 रुपये उनके एयरटेल पोस्टपेड अकाउंट में बिलिंग में जुड़कर आने लगेंगे। वहीं, पुराने उपभोक्ताओं का प्लान पहले की ही तरह चलने लगेगा।

    कैसे उठाएं ऑफर का लाभ?

    इस ऑफर को रिडीम करने के लिए एयरटेल पोस्टपेड यूजर्स को माय एयरटेल एप या एयरटेल टीवी एप पर जाना होगा। एयरटेल ने हाल ही में 'एयरटेल थैंक्स' प्रोग्राम शुरू किया है जिसके अंतर्गत वो यूजर्स को अपने-अपने प्लान्स पर उपलब्ध बेनिफिट्स रिडीम करने की सुविधा देता है।

    यह भी पढ़ें:

    IRCTC ऐप या वेबसाइट पर इन 5 Steps की मदद से अब पलक झपकते होगा टिकट बुक

    इस एक ट्रिक से आपका स्मार्टफोन बताएगा किसी भी फोटो की सटीक लोकेशन

    Youtube पर इन 4 आसान तरीकों से अब घर बैठे करें कमाई