Move to Jagran APP

इस एक ट्रिक से आपका स्मार्टफोन बताएगा किसी भी फोटो की सटीक लोकेशन

आपके स्मार्टफोन में एक ऐसी सेटिंग होती है जिसकी मदद से आप जान सकते हैं कि किसी भी फोटो को कहां खींचा गेया था।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Wed, 12 Sep 2018 07:40 PM (IST)Updated: Sat, 22 Sep 2018 05:01 PM (IST)
इस एक ट्रिक से आपका स्मार्टफोन बताएगा किसी भी फोटो की सटीक लोकेशन
इस एक ट्रिक से आपका स्मार्टफोन बताएगा किसी भी फोटो की सटीक लोकेशन

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। क्या आपको पता है कि आपके स्मार्टफोन में एक ऐसी सेटिंग होती है जिसकी मदद से आप जान सकते हैं कि किसी भी फोटो को कहां खींचा गया था। इसके लिए आपको किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा। यह सेटिंग महंगे से लेकर सस्ते स्मार्टफोन्स तक में शामिल होती है। यानी की इस सेटिंग को इनेबल करने के बाद आपका स्मार्टफोन बताता है कि आपने दो साल पहले किसी भी फोटो को कहां क्लिक किया था। तो जानते हैं इन स्टेप्स के बारे में जिनकी मदद से आप अपने फोन में किसी भी फोटो की लोकेशन का पता लगा सकते हैं।

loksabha election banner

Android पर इस तरह करें लोकेशन टैग को ऑन

Step 1. अपने स्मार्टफोन के कैमरा ऐप को ओपेन करें।

Step 2. कैमरा ऐप की Settings में जाएं।

Step 3. यहां आपको Location tag या Save location का ऑप्शन दिखेगा, इस पर टैप करके इसे इनेबल करें।

Iphone पर इस तरह करें लोकेशन टैग को ऑन

Step 1. अपने iPhone की Settings में जाएं।

Step 2. यहां आपको Privacy ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर टैप करें।

Step 3. अब Location services को ऑन करें।

Step 4. इसके बाद स्क्रॉल डाउन करें और Camera ऑप्शन पर टैप करें।

Step 5. अब While Using the App ऑप्शन पर टैप करें।

इन सेटिंग्स से आपके स्मार्टफोन की फोटो लोकेशन ऑन हो जाएगी लेकिन इस लोकेशन को देखने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Android पर देखें फोटो की लोकेशन

Step 1. स्मार्टफोन की डिफाल्ट गैलेरी ऐप को ओपेन करें।

Step 2. इसके बाद किसी भी इमेज को टैप करके सेलेक्ट करें।

Step 3. यहां आपको ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स दिखाई देंगे इन पर टैप करें।

Step 4. इसके बाद आपको Info या Details ऑप्शन दिखेगा, इस पर टैप करें।

अब आप यहां फोटो की लोकेशन को देख सकते हैं। इसके अलावा आप फोटो की साइज, शटर स्पीड, आईएसओ जैसी जानकारियों का भी पता लगा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

स्मार्टफोन का पासवर्ड भूलने पर इस तरह करें अपने फोन को अनलॉक

2 मिनट से भी कम समय में पता लगाएं कौन सी App कर रही है आपके स्मार्टफोन को Slow

भूलकर भी न करें इन 20 पासवर्ड का इस्तेमाल, हैक हो सकता है आपका सोशल मीडिया और बैंकिंग अकाउंट 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.