Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब बिना आधार कार्ड के भी खुल जाएगा बैंक अकाउंट, Airtel Payments Bank में आया फेस ऑथेंटिकेशन

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 23 Nov 2022 12:46 PM (IST)

    एयरटेल ने अपने पेमेंट्स बैंक यूजर्स के लिए फेस ऑथेंटिकेशन-आधारित ई-केवाईसी पेश किया है। इसकी मदद से आप अपना अकाउंट बिना आधार कार्ड और OTP वेरिफिकेशन के केवल फेस वेरिफिकेशन का उपयोग करके खोले जा सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Airtel launched face authentication based e KYC for Payments bank

     नई दिल्ली, टेक डेस्क। एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने फेस ऑथेंटिकेशन-आधारित e-KYC का विकल्प पेश किया है। इससे पहले, जब कोई यूजर्स अपना अकाउंट खोलना था, तो उसे अपना आधार कार्ड इससे लिंक करना पड़ता था, इसके बाद OTP वेरिफिकेशन या बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन होता था। मगर अब ऐसा नहीं है, आप केवल अपना फेस वेरिफिकेशन करके अपना अकाउंट खोल सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केवल स्मार्टफोन से खुल जाएगा अकाउंट

    भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने हाल ही में एक मोबाइल एप्लिकेशन विकसित किया है, जो ऑथेंटिकेशन का ध्यान रखती है। इसके वजह, बिजनेस कॉरेस्पोंडेंस को अब अकाउंट खोलने के लिए स्मार्टफोन के अलावा किसी और चीज या डॉक्युमेंट की जरूरत नहीं होगी।

    धोखाधड़ी को रोकेगा फेस वेरिफिकेशन

    एयरटेल पेमेंट्स बैंक के MD और CEO अनुब्रत बिस्वास ने कहा कि यह KYC सुविधा AI/ML आधारित फेस ऑथेंटिकेशन RD एप्लिकेशन का उपयोग करती है, जो आधार में कैप्चर की गई इमेज के साथ व्यक्ति की फोटो को क्रॉस-चेक करके धोखाधड़ी गतिविधियों को रोकने में मदद करती है और सुरक्षित कस्टमर ऑनबोर्डिंग की अनुमति देती है। बता दें कि पहले, अगर कोई ग्राहक एयरटेल पेमेंट्स बैंक में खाता खोलना चाहता था, तो उसे आधार-आधारित ओटीपी या फिंगरप्रिंट बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण की जरूरत होती थी।

    यह भी पढ़ें- WhatsApp Location Sharing: क्या है वॉट्सऐप का लोकेशन शेयरिंग फीचर? ऐसे करता है काम

    Airtel Payments Bank Savings Account

    1. कितना है Intrest Rate?

    Airtel Payments Bank डे बैलेंस के आखिर में 1 लाख रुपये तक 2.5% की वार्षिक ब्याज दर और 1 लाख से ऊपर और 2 लाख रुपये तक की राशि पर 6% वार्षिक ब्याज दर देता है।

    1. Airtel Savings Account की खासियत
    • 5 लाख से अधिक बैंकिंग पॉइंट्स के साथ आसान एक्सेस
    • 1 लाख तक 2.5% की वार्षिक ब्याज दर और 1 लाख से ऊपर और 2 लाख तक 6% की वार्षिक ब्याज दर
    • 1 लाख रुपये का मुफ्त व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर
    • किसी मिनिमम बैलेंस नहीं है जरूरत
    • वर्चुअल डेबिट कार्ड

    एयरटेल पेमेंट्स बैंक की ट्रांजेक्शन लिमिट

    एयरटेल पेमेंट्स बैंक अकाउंट में कस्टमर्स अपने अकाउंट की बची धनराशि पर ब्याज पा सकते हैं। एयरटेल इसके अलावा आप 1 लाख रुपये के व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर भी पा सकते हैं। हमारे किसी भी बैंक पॉइंट से कैश निकालने के साथ साथ आप वॉलेट की सभी सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं। वैसे तो इस बैंक में कोई ट्रांजेक्शन की कोई लिमिट नहीं है, लेकिन, एक महीने में किसी भी अकाउंट से अधिकतम 10,000 लेनदेन की अनुमति है।

    यह भी पढ़ें- 2000 रुपये से कम कीमत में खरीदें Fire-Boltt की ये स्मार्टवॉच, मिल रहें शानदार फीचर्स