2000 रुपये से कम कीमत में खरीदें Fire-Boltt की ये स्मार्टवॉच, मिल रहें शानदार फीचर्स
Fire Boltt ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है। इस स्मार्टवॉच में आपको 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड और हेल्थ ट्रैकिंग मेट्रिक्स मिलते हैं। बैटरी की बात करें तो ये 15 दिनों के स्टैंडबाई टाइम के साथ आती है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Fire Boltt नें भारत में अपनी नई स्मार्टवाच Ninja Call Pro Plus को लॉन्च कर दिया है। बता दे कि कंपनी की लेटेस्ट स्मार्टवॉच को भारत में सेल के लिए पेश किया गया है।फीचर्स की बाचत करें तो इसमें एचडी डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा है। इसके अलावा ये 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड और हेल्थ ट्रैकिंग मेट्रिक्स सपोर्ट के साथ आती है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
Fire Boltt Ninja Call Pro Plus की कीमत
फायर-बोल्ट निंजा कॉल प्रो प्लस की कीमत 1,999 रुपये निर्धारित की गई है। इस स्मार्ट को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अमेज़न इंडिया के माध्यम खरीद सकते हैं। फायर-बोल्ट निंजा कॉल प्रो प्लस पांच कलर ऑप्शंस- ब्लैक, ब्लैक गोल्ड, ग्रे, पिंक और नेवी ब्लू में आती है।
यह भी पढ़ें - इतनी हो सकती है iPhone 15 Ultra की कीमत, मिलेगी टाइटेनियम बॉडी और USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट
फायर-बोल्ट निंजा कॉल प्रो प्लस के स्पेसिफिकेशंस
फायर-बोल्ट निंजा कॉल प्रो प्लस में 1.83 इंच का एचडी डिस्प्ले है, जिसमें 240 x 284 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है।ये स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती है, जो यूजर्स को वियरेबल से सीधे फोन कॉल करने और उठाने की सुविधा देती है। इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में इनबिल्ट वॉयस असिस्टेंट भी है।
100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड
फायर-बोल्ट का निंजा कॉल प्रो प्लस में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। कई हेल्थ ट्रैकर्स के साथ आता है, जिसमें ड्रिंक वॉटर रिमाइंडर, फीमेल हेल्थ केयर, हार्ट रेट ट्रैकर, सेडेंटरी ट्रैकर, स्लीप मॉनिटरिंग और SpO2 शामिल हैं।
यह डिवाइस स्मार्ट नोटिफिकेशन के साथ कैमरा कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल और वेदर अपडेट जैसी सुविधाएँ देता है। फायर-बोल्ट निंजा कॉल प्रो प्लस में इनबिल्ट गेम्स का भी विकल्प मिलता हैं । इसके अलावा इसे IP67 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग मिली हुई है। स्मार्टवॉच के सामान्य उपयोग के साथ यूजर्स को 6 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है। फायर-बोल्ट निन्जा कॉल प्रो प्लस को एक बार चार्ज करने पर 15 दिनों का स्टैंडबाय देने का भी दावा किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।