जियो की टक्कर में एयरटेल दे रही 70 दिनों के लिए 2 जीबी डाटा प्रतिदिन, पढ़ें प्लान डिटेल्स
एयरटेल कंपनी जियो की टक्कर में लगातार नए प्लान्स पेश कर रही है। कंपनी ने इस बार 449 रुपये का प्लान पेश किया है
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। रिलायंस जियो को टक्कर देने भारती एयरटेल लगातार नए प्लान्स लॉन्च कर रहा है साथ ही पुराने प्लान्स को अपडेट भी कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने 449 रुपये का प्लान पेश किया है जिसके तहत 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। यह प्लान रिलायंस जियो के 448 रुपये के प्लान को टक्कर देने के लिए पेश किया गया है। इसके तहत यूजर्स को 1.5 जीबी डाटा दिया जा रहा है। पढ़ें प्लान डिटेल्स
एयरटेल 449 रुपये की प्लान डिटेल्स:
इस प्लान की वैधता 70 दिनों की है। इसमें 4जी स्पीड पर 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 140 जीबी डाटा दिया जाएगा। डाटा के अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल्स समेत 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जा रहे हैं।
इसके अलावा एयरटेल 448 रुपये के प्लान में यूजर्स को 1.4 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। इसकी वैधता 82 दिनों की है। इसके साथ यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग दी जा रही है। साथ ही नेशनल रोमिंग भी उपलब्ध है। वहीं, 100 एसएमएस प्रतिदिन भी दिए जा रहे हैं।
जियो के इस प्लान से होगा मुकाबला:
रिलायंस जियो 448 रुपये का प्लान ऑफर कर रहा है जिसके तहत यूजर्स को 84 दिन की वैधता दी जा रही है। इसमें 2 जीबी डाटा प्रतिदिन मिल रहा है। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 168 जीबी डाटा दिया जाएगा। साथ ही अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल्स समेत 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जा रहे हैं। यूजर्स को जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। आपको बता दें कि जियो 449 रुपये का प्लान भी ऑफर कर रही है जिसके तहत 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। इसकी वैधता 91 दिनों की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।