Move to Jagran APP

Airtel, DISH और केबल टीवी ऑपरेटर्स ने जारी किए नए प्लान्स, जानें कितने में मिलेगा कौन सा चैनल

Airtel डिजिटल टीवी और Dish TV के अलावा लोकल केबल टीवी नेटवर्क्स जैसे Den Networks, Hathway Cable और Siti Cable ने भी चैनल प्लान्स की कीमतों की जानकारी दे दी है

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Thu, 03 Jan 2019 03:56 PM (IST)Updated: Fri, 04 Jan 2019 10:40 AM (IST)
Airtel, DISH और केबल टीवी ऑपरेटर्स ने जारी किए नए प्लान्स, जानें कितने में मिलेगा कौन सा चैनल
Airtel, DISH और केबल टीवी ऑपरेटर्स ने जारी किए नए प्लान्स, जानें कितने में मिलेगा कौन सा चैनल

ई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने केबल टीवी की कीमतों में बदलाव करने की घोषणा की थी। नए नियमों के तहत देश के मुख्य DTH ऑपरेटर्स Airtel डिजिटल टीवी और Dish TV ने चैनल पैक्स की कीमत की घोषणा कर दी है। TRAI के नए नियमों के तहत यूजर्स जो चैनल देखना चाहते हैं उन्हें उसी का शुल्क देना होगा। इसके अलावा लोकल केबल टीवी नेटवर्क्स जैसे Den Networks, Hathway Cable और Siti Cable ने भी चैनल प्लान्स की कीमतों की जानकारी दे दी है। यूजर्स के पास 31 जनवरी 2019 तक का ही समय है चैनल्स को चुनने का।

loksabha election banner

Airtel Digital TV:

Airtel Digital TV ने इन प्लान्स की जानकारी अपने वेबसाइट पर दी है। यहां My plan 99, My Plan 219, Value Prime kids, My Sports, My Family, New Mega और Infinity नाम से प्लान दिए गए हैं। कंपनी की वेबसाइट पर इन पैक्स की डिटेल मौजूद हैं। आप वहां जाकर अपने मुताबिक प्लान चुन सकते हैं। इन प्लान्स के अंतर्गत कई अन्य प्लान्स भी मौजूद हैं। इनकी जानकारी आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर ले सकते हैं।

https://www.airtel.in/digitaltv/basepacks

Dish TV:

कंपनी ने भी कुछ प्लान्स पेश किए हैं। इनमें Bharat Pack, Swagat, Swagat HD Pack, Super Family, Super Family HD, Maxi Kids, Maxi Kids HD, Maxi Sports, Maxi Sports HD, Super Sports, Super Sports HD, World Pack, World HD, Titanium शामिल हैं। इन प्लान्स की जानकारी आप इस लिंक पर जाकर ले सकते हैं।

https://www.dishtv.in/Pages/Packs/North-India-Packages.aspx

Cable Networks:

इसके शुरुआती पैक की कीमत 4 रुपये से शुरू होकर 145 रुपये तक है। वहीं, दूसरी तरफ Siti Cable के शुरुआती पैक्स की कीमत 52 रुपये से शुरू होकर 166 रुपये तक है। मासिक पैक्स के अलावा केबल सर्विस प्रोवाइडर और डीटीएच ऑपरेटर्स 100 फ्री-टू-एयर चैनल के लिए प्रति महीने अधिकतम 130 रुपये का शुल्क लेंगे। HathWay की बात करें तो यहां 272 रुपये में Namma Kannada, 275 रुपये में Mana Telugu, 401 रुपये में Premium Kannada और 271 रुपये में Aapla Choice जैसे मासिक पैक लिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Nokia 106 (2018) भारत में 1299 रुपये में हुआ लॉन्च, पढ़ें ऑफर डिटेल्स

Vodafone Idea और Airtel से एक बार फिर आगे निकला Jio, जोड़े 1.05 करोड़ नए ग्राहक

Realme Yo! Days Sale 7 जनवरी से होगी शुरू, RealMe U1 के इस वेरिएंट की होगी पहली सेल 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.