JioGigaFiber की टक्कर में यह कंपनी दे रही 1.5TB डाटा बिल्कुल फ्री, इन यूजर्स को मिलेगा लाभ
ACT Fibernet यूजर्स को कुछ चुनिंदा ब्रॉडबैंड प्लान्स पर 1.5 टीबी (1500 जीबी) अतिरिक्त डाटा दे रहा है
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। ACT Fibernet ने जियो गीगाफाइबर को टक्कर देने के लिए ब्रॉडबैंड यूजर्स को 1.5 टीबी अतिरिक्त डाटा देने की पेशकश की है। दिल्ली, बेंग्लुरू और कोयंबटूर के यूजर्स को कुछ चुनिंदा ब्रॉडबैंड प्लान्स पर 1.5 टीबी (1500 जीबी) अतिरिक्त डाटा दिया जाएगा। इसकी वैधता फरवरी 2019 तक की है। यह डाटा प्रतिमहीने 300 जीबी के हिसाब से दिया जाएगा। यूजर्स के मौजूदा प्लान में मिल रहे डाटा के साथ अतिरिक्त डाटा भी उनके अकाउंट में क्रेडिट किया जाएगा।
इन यूजर्स को मिलेगा अतिरिक्त डाटा:
आपको बता दें कि यह अतिरिक्त डाटा तभी दिया जाएगा जब यूजर्स 6 महीने या 1 साल का रेंटल प्लान सब्सक्राइब करेंगे। अगर यूजर्स एक महीने का प्लान एक्टिवेट कराते हैं तो उन्हें यह सुविधा नहीं दी जाएगी। अतिरिक्त डाटा के अलावा ACT Fibernet की तरफ से इंस्टॉलेशन चार्ज भी नहीं लिया जाएगा। वहीं, कुछ शहरों में यूजर्स को फ्री वाई-फाई राउटर भी दिए जाएंगे। यही नहीं, अगर यूजर्स 6 महीने या 1 साल का प्लान लेते हैं तो उन्हें दो महीने तक की फ्री सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी। चेन्नई में कंपनी 6 महीने या 1 साल का प्लान लेने वाले यूजर्स को 6 महीने तक की फ्री सर्विस उपलब्ध करा रहे हैं।
YOU ब्रॉडबैंड और Excell ब्रॉडबैंड भी दे रहे अतिरिक्त डाटा:
ACT Fibernet के अलावा अन्य ब्रॉडबैंड यूजर्स जैसे YOU ब्रॉडबैंड और Excell ब्रॉडबैंड भी अतिरिक्त डाटा उपलब्ध करा रहे हैं। यह अतिरिक्त डाटा यूजर्स को तब दिया जाएगा जब वो 6 महीने का प्लान एक्टिवेट करेंगे। ब्रॉडबैंड कंपनी यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए इस तरह के ऑफर्स पेश कर रही हैं।
जियो गीगाफाइबर दे सकती है प्रिव्यू ऑफर:
जियो कंपनी JioGigaFiber के लिए प्रिव्यू ऑफर लेकर आ सकती है जिसके तहत यूजर्स को 3 महीने तक इसके फ्री सेवाएं दी जाएंगी। हालांकि, ये सेवाएं मुफ्त न होकर इफेक्टिव प्राइज पर आधारित भी हो सकती हैं। जैसे की- शुरुआत में यूजर्स को कुछ राशि देनी होगी और बाद में उस राशि को रिफंड कर दिया जाएगा।
जियो गीगाफाइबर प्रिव्यू ऑफर डिटेल्स:
शुरुआत में जियो गीगा फाइबर के सभी सब्सक्राइबर्स को जियो गीगा फाइबर प्रिव्यू ऑफर दिया जा सकता है। इसके बाद, प्रिव्यू ऑफर 3 महीने तक चलेगा। ऑफर के तहत यूजर्स को 100Mbps की डाउनलोड और अपलोड स्पीड मिलेगी। इसी के साथ 100GB डाटा मासिक FUP के साथ मिलेगा। इस के साथ, जियो उपभोक्ताओं को डाटा टॉप-अप्स के रूप में अतिरिक्त डाटा भी उपलब्ध करवाएगा। अगर यूजर एक महीने में 100GB से अधिक डाटा का इस्तेमाल कर लेता है तो उसके बाद भी डाटा टॉप-अप्स की मदद से वह 100Mbps स्पीड का लाभ उठा सकता है। खास बात यह है की ये डाटा टॉप-अप्स फ्री होंगे। हर टॉप-अप यूजर को 40GB डाटा देगा। यह नहीं कहा जा सकता की एक यूजर्स एक महीने में कितने टॉप-अप करा सकेगा। फिलहाल तो जियो के प्लान्स को लेकर कयास ही लगाए जा रहे हैं। इसे कन्फर्म करने के लिए हमे कंपनी की ओर से आधिकारिक जानकारी का इंतजार करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।