10.or D2 की पहली सेल आज, जानें 6999 रुपये वाले इस स्मार्टफोन के फीचर्स और ऑफर्स
10.or D2 को दो दिन पहले ही भारत में लॉन्च किया गया है, आज से इस स्मार्टफोन की सेल शुरू हो रही है
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। 10.or D2 को दो दिन पहले ही भारत में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल आज 12 बजे से शुरू हो गई है। यह सेल केवल अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए है। अन्य यूजर्स के लिए यह सेल कल यानी 28 अगस्त से शुरू होगी। फोन के बेस वैरिएंट की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। आपको बता दें, 10.or कंपनी ने पिछले साल सितम्बर में 10.or E के साथ बाजार में एंट्री की थी। इसके बाद कपनी ने 10.or G और 10.or D लॉन्च किया है। यह ब्रैंड क्राफ्टेड फॉर अमेजन प्रोग्राम का हिस्सा है जो मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स ऑफर करती है। आइए, जानते हैं इस स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में
10.or D2 लॉन्च ऑफर्स:
अमेजन इंडिया ने इस फोन पर कुछ लॉन्च ऑफर्स भी पेश किए हैं। पंजाब नेशनल बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स और इंस्टेंट 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा। 27 अगस्त को यूजर्स को पुराना हैंडसेट एक्सचेंज करने 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। 27 अगस्त के बाद फोन एक्सचेंज करने पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। रिलायंस जियो यूजर्स को 2,200 रुपये कैशबैक ऑफर दिया जाएगा। अमेजन प्राइम यूजर्स को इसके साथ एक साल की मैन्युफैक्चरर वारंटी भी दी जा रही है।
10.or D2 की स्पेसिफिकेशन्स:
फोन में 5.45 इंच की एचडी प्लस LTPS स्क्रीन दी गई है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1440X720 है। फोन IPX2 रेटिंग के साथ आता है। इसका मतलब फोन वाटर प्रोटेक्टेड है। ऑडियो क्वालिटी के लिए फोन में सिंगल स्पीकर और नॉइस कैंसलेशन के साथ 2 माइक्रोफोन दिए गए हैं। फोन में क्वैड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 425 के साथ एंड्रॉइड ओरियो 8.1 एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। फोन दो वेरिएंट 2GB रैम और 16GB स्टोरेज, 3GB रैम और 32GB स्टोरेज विकल्प के साथ आता है। फोन की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाई जा सकती है।
कैमरा और बैटरी
फोन के रियर में 13MP सोनी IMX258 PDAF कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा में सिंगल टोन एलईडी, एचडीआर, लो लाइट एनहांसमेंट, ब्यूटी फीचर, पैनोरमा, फेस डिटेक्शन आदि फीचर्स दिए गए हैं। इसके फ्रंट में 5MP का सिंगल टोन कैमरा दिया गया है। इसमें ब्यूटी फीचर, सेल्फी काउंटडाउन, फेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स मौजूद हैं। कैमरा से 1080p, स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। फोन में 3200 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है की फोन 19 घंटों का टॉकटाइम देता है। इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला Xiaomi Redmi 5A से होगा।
Xiaomi Redmi 5A के फीचर्स
इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज का क्वाड-कोर क्वालकॉम 425 प्रोसेसर दिया गया है जो इसे फास्ट प्रोसेसिंग करने में मदद करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसे दो वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी और दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ आता है। Redmi 5A के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 5,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।