Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ACT Fibernet ने दिल्ली में पेश किया चार नए ब्रॉडबैंड प्लान, कीमत 649 रुपये से शुरू; मिलेगी तगड़ी स्पीड

    ACT Fibernet Broadband Plan एसीटी फाइबरनेट ने अपने दिल्ली यूजर के लिए चार नए प्लान पेश की है। DELACT वेलकम प्लस की कीमत 649 रुपये है। यह अनलिमिटेड डेटा राउटर और इसके एंटरटेनमेंट पैक तक पहुंच के अलावा 50Mbps तक की स्पीड प्रदान करता है। एसीटी फाइबरनेट के एंटरटेनमेंट पैक में डिज़्नी+हॉटस्टार ज़ी5 300+ टीवी चैनल SonyLiv और YuppTV का सब्सक्रिप्शन शामिल है।

    By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sat, 18 Nov 2023 08:20 PM (IST)
    Hero Image
    एसीटी फाइबरनेट ने अपने दिल्ली यूजर के लिए चार नए प्लान पेश की है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एसीटी फाइबरनेट ने दिल्ली यूजर के लिए ब्रॉडबैंड पैकेज लॉन्च करने की घोषणा की है। इसमें चार नई एंटरटेनमेंट प्लान शामिल हैं जिनमें नेटफ्लिक्स, डिज्नी+हॉटस्टार, ज़ी5, 300+ टीवी चैनल, सोनीलिव और यप्पटीवी जैसे ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म तक पहुंच भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए ACT फाइबरनेट प्लान में DELACT वेलकम प्लस, DELACT ग्रैंड, DELACT वेलकम स्ट्रीम और ACT प्लैटिनम प्रोमो शामिल हैं। आइए जानते हैं इन प्लान में क्या बेनिफिट्स देखने को मिलते हैं और इसकी कीमत कितनी है।

    ACT Fibernet नए प्लान की कीमत

    एसीटी फाइबरनेट ने अपने दिल्ली यूजर के लिए चार नए प्लान पेश की है। DELACT वेलकम प्लस की कीमत 649 रुपये है। यह अनलिमिटेड डेटा, राउटर और इसके एंटरटेनमेंट पैक तक पहुंच के अलावा 50Mbps तक की स्पीड प्रदान करता है। एसीटी फाइबरनेट के एंटरटेनमेंट पैक में डिज़्नी+हॉटस्टार, ज़ी5, 300+ टीवी चैनल, SonyLiv और YuppTV का सब्सक्रिप्शन शामिल है।

    ये भी पढ़ें: सैम अल्टमैन की बर्खास्तगी के बाद Microsoft के सीईओ सत्या नडेला ने OpenAI पर कही बड़ी बात, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

    DELACT वेलकम स्ट्रीम की कीमत 699 रुपये होगी। यह प्लान 50Mbps तक की स्पीड, अनलिमिटेड डेटा और राउटर भी प्रदान करता है। यह अपने यूजर्स को नेटफ्लिक्स तक पहुंच प्रदान करता है। ACT प्लैटिनम प्रोमो की कीमत 1,049 रुपये है और यह 250Mbps तक की स्पीड प्रदान करता है। इसके अलावा, यूजर अनलिमिटेड डेटा, वाई-फाई 6 राउटर और नेटफ्लिक्स तक पहुंच प्राप्त कर सकते हैं।

    दिल्ली में एसीटी फाइबरनेट प्लान की कीमतें

    एसीटी फाइबरनेट पहले से ही दिल्ली में कई प्लान पेश करता है। एसीटी वेलकम प्लान, जिसकी कीमत 549 रुपये है, 50 एमबीपीएस स्पीड, राउटर और अनलिमिटेड डेटा प्रदान करता है । हालांकि, यह प्लान नेटफ्लिक्स या कंपनी के एंटरटेनमेंट पैक तक पहुंच प्रदान नहीं करता है।

    ये भी पढ़ें: YouTube ने अपनी मोनेटाइजेशन पॉलिसी में किया बड़ा बदलाव, अब इन वीडियो से क्रिएटर कमा सकेंगे पैसे

    799 रुपये में एसीटी सिल्वर प्रोमो और 999 रुपये में दिल्ली सिग्नेचर दोनों अनलिमिटेड डेटा, राउटर और नेटफ्लिक्स एक्सेस के अलावा 150 एमबीपीएस तक की स्पीड देता है। दिल्ली सिग्नेचर प्लान अपने एंटरटेनमेंट पैक तक पहुंच भी प्रदान करता है। ACT Giga प्लान 1,999 रुपये में सबसे महंगी पेशकश है और यह 1Gbps तक की स्पीड प्रदान करता है।