Top 5 Smartphone Brands: ये हैं दुनिया की पांच सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनियां, Apple नहीं, ये ब्रांड टॉप पर
5 biggest smartphone companies in the world दुनिया की टॉप पांच स्मार्टफोन मेकर कंपनियों की लिस्ट सामने आई है। हर बार की तरह इस बार लिस्ट में एपल अपनी जगह टॉप वन बनाने में कामियाब न हो सका। वहीं वीवो का नाम इस लिस्ट में दो रैंकिंग पर आया है। वीवो इस लिस्ट में चौथे और पांचवे पायदान पर है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन को लेकर एपल का नाम भारत ही नहीं, दुनिया भर में सबसे पहले आता है। एपल के आईफोन एक बडे़ यूजर ग्रुप की पसंद में शामिल होते हैं, लेकिन अगर हम कहें कि दुनिया की पांच सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में एपल का नाम अब पहले नंबर पर नहीं रहा तो एक पल के लिए ये बात आपके भी कान खड़े कर देगी। जी हैं, दुनिया की पांच सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी की लिस्ट में टॉप वन पर एपल नहीं बल्कि सैमसंग आ गई है।
ये हैं दुनिया की पांच सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनियां
लिस्ट में नंबर एक पर कौन-सी कंपनी है?
Samsung
- दुनिया की पांच सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में एपल नहीं बल्कि, सैमसंग का नाम आ गया है। ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग नंबर 1 की रैंकिंग पर अपनी जगह बना पाने में कामियाब हुआ है।
- दुनिया भर में सैमसंग की ए सीरीज स्मार्टफोन को खूब पसंद किया गया। इस सीरीज के साथ मार्केट में कंपनी ने अपनी पकड़ मजबूत की है।
- मार्केट शेयर की बात करें तो सैमसंग का मार्केट शेयर 22 प्रतिशत है।
लिस्ट में नंबर दो पर कौन सी कंपनी है?
Apple
- दुनिया की पांच सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में एपल का रैंक नंबर एक से खिसक कर दो पर आ गई है।
- एपल ने इस साल की दूसरी तिमाही में अब तक की दूसरी तिमाही का सबसे ज्यादा मार्केट शेयर अपने नाम किया है।
- प्रीमियम सेगमेंट डिवाइस मेकर कंपनी एपल ने यूजर्स का जीतने में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पूरे स्मार्टफोन मार्केट में कंपनी ने कुल सेल का 20 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा अपने नाम किया है।
- एपल ने अपनी सेवाएं बढ़ाते हुए भारत में भी एंट्री कर ली है। एपल ने भारत में दो नए रिटेल स्टोर ओपन किए हैं।
- ट्रेंड के साथ कंपनी ने इस अवधि में साल-दर-साल 50% की शानदार ग्रोथ हासिल की है।
लिस्ट में तीसरे नंबर पर किस कंपनी का नाम?
Xiaomi
- दुनिया की पांच सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में तीसरे स्थान पर शाओमी ने अपनी जगह बनाई है।
- तीसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन ब्रांड के रूप में कंपनी को अपने मुख्य बाजारों चीन और भारत में कुछ मुसीबतों का सामना करना पड़ा है।
- मुख्य बाजारों में गिरावट की भरपाई के लिए शाओमी दुनिया के दूसरे बड़े बाजारों तक अपनी पहुंच बना रही है।
- कंपनी अपने नए स्मार्टफोन और दूसरे प्रोडक्ट्स की मदद से यूजर्स को लुभाने की लगातार कोशिशों में है।
लिस्ट में चौथे और पांचवें नंबर पर किस स्मार्टफोन ब्रांड का नाम?
Vivo
- दुनिया की पांच सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में ओप्पो का नाम सामने आया है।
- स्मार्टफोन ब्रांड चीन के साथ-साथ भारतीय यूजर्स को भी लुभाने में कामियाब रहा है।
- ओप्पो की इस कामियाबी में वनप्लस ने अहम भूमिका निभाई है। वनप्लस के अलग-अलग प्रोडक्ट्स को यूजर्स द्वारा खूब पसंद किया गया।
- पश्चिमी यूरोप में कंपनी को हुए नुकसान के बावजूद भी ब्रांड ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में टॉप पांच में अपनी जगह बनाने में कामियाब रहा।
ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में वीवो की रैंक चौथी और पांचवे नंबर पर आती है।
- साल 2022 की दूसरी तिमाही में वीवो का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था।
- वहीं सैमसंग और ओप्पो जैसी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा की वजह से कंपनी ने चीन के मार्केट में अच्छा प्रदशर्न नहीं कर पाई।
- भारत और दक्षिण पूर्व एशिया के ऑफ़लाइन बाज़ारों में भी ब्रांड को दूसरे ब्रांड का मुकाबला करना पड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।