Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp का करते हैं इस्तेमाल, इन सेटिंग को फटाफट कर लें ऑन, सुरक्षा में नहीं लगा सकेगा कोई सेंध

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Sun, 21 May 2023 01:09 PM (IST)

    WhatsApp security Features पॉपुलर चैटिंग ऐप पर यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए कई फीचर्स की सुविधा मिलती है। यूजर्स इन फीचर्स का इस्तेमाल कर ऐप पर अपनी सुरक्षा को पक्का कर सकते हैं। (फोटो- जागरण फाइल)

    Hero Image
    WhatsApp Users Security And Privacy Features Need To Use, Pic Courtesy- Jagran File

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। वॉट्सऐप एक पॉपुलर चैटिंग ऐप है। मेटा का यह ऐप एक आसान यूजर इंटरफेस के साथ आता है। यही वजह है कि यूजर्स को एक टैप में मैसेज सेंड और रिसीव करने की यह सुविधा लुभाती है। हालांकि, वॉट्सऐप यूजर के काम का ऐप तो है, लेकिन वॉट्सऐप के जरिए ही सबसे ज्यादा स्कैम होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दिनों ही वॉट्सऐप यूजर्स को अनजान अंतरराष्ट्रीय नंबर से कॉल आ रही थी। यह कॉल स्कैमर्स कर रहे थे। इसी तरह यूजर्स को कई बार अनजान नंबर से भी कुछ लिंक भेजे जाते हैं, जो स्कैम से जुड़े होते हैं। अगर आप भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ सेटिंग को ऑन रख अपनी सुरक्षा को ऐप पर पुख्ता कर सकते हैं।

    वॉट्सऐप किन सेटिंग को ऑन रखना है जरूरी

    टू स्टेप वेरिफिकेशन सेटिंग

    वॉट्सऐप पर यूजर्स के लिए सुरक्षा और प्राइवेसी से जुड़ी कई सेटिंग्स की सुविधा मिलती है। यूजर के लिए ऐप पर टू-स्टेप-वेरिफिकेशन की सुविधा मिलती है।

    टू-स्टेप वेरिफिकेशन के जरिए एक सीक्रेट कोड की मदद से वॉट्सऐप को लॉक किया जा सकता है। पिन दर्ज करने पर ऐप पर यूजर अपने अकाउंट का एक्सेस ले सकता है।

    ग्रुप इन्वाइट सेटिंग

    वॉट्सऐप का इस्तेमाल कई बार यूजर की प्रोफेशनल लाइफ से भी जुड़ा होता है। ऐसे में ग्रुप इन्वाइट सेटिंग का ध्यान रखा जाना जरूरी है। किसी भी ग्रुप का हिस्सा न बन जाएं इसके लिए ग्रुप इन्वाइट सेटिंग का इस्तेमाल करना जरूरी है। अगर किसी गलत ग्रुप का हिस्सा अनजाने में बन जाते हैं तो तुरंत इसकी रिपोर्ट करें।

    वॉट्सऐप डीपी को रखें प्राइवेट

    वॉट्सऐप पर यूजर को अपनी डीपी सेट करने और अपने बारे में जानकारी देने के सुविधा मिलती है। यूजर की जानकारी और उसकी पिक्चर का किसी अनजान द्वारा गलत इस्तेमाल किया जा सकता है।

    ऐसे में यूजर को प्रोफाइल पिक सेटिंग Everone की जगह बाकी दूसरे ऑप्शन पर रखी जानी चाहिए। इसी तरह About सेटिंग को भी Everone की जगह बाकी दूसरे ऑप्शन पर रखी जानी चाहिए।