Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL Wings से दुनियाभर में कहीं भी कर सकेंगे फ्री में कॉल, जानें 10 जरूरी बातें

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Fri, 13 Jul 2018 05:48 PM (IST)

    BSNL विंग्स देश की पहली इंटरनेट टेलीफोनी सेवा है, जिसकी शुरुआत 1 अगस्त से होने जा रही है

    BSNL Wings से दुनियाभर में कहीं भी कर सकेंगे फ्री में कॉल, जानें 10 जरूरी बातें

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। बीएसएनएल ने बुधवार को देश की पहली इंटरनेट टेलीफोनी सेवा की शुरुआत की। इस सेवा को विंग्स का नाम दिया गया है। यह एक तरह की एप है जिसकी मदद से आप वाई-फाई या इंटरनेट का इस्तेमाल करके देशभर के किसी भी नंबर पर कॉल कर सकेंगे। फिलहाल आप व्हाट्सएप जैसी एप की मदद से कॉल कर सकते हैं। इस सेवा की शुरुआत होने से इस एप के जरिए देशभर के लैंड-लाइन और मोबाइल पर कॉल कर सकेंगे। इस सेवा के जरिए यूजर्स 1,099 रुपये के ईयरली प्लान में कहीं भी ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सेवा के बारे में अगर आपके मन में कोई भी सवाल चल रहा है, तो ये 10 बातें आपके सभी सवालों का उत्तर दे देगीं। आइए, जानते हैं इन 10 जरूरी बातों को

    क्या है इंटरनेट टेलीफोनी?

    इंटरनेट टेलीफोनी एक प्रकार की सेवा है, जिसकी मदद से आप बिना सिम कार्ड के भी इंटरनेट की मदद से कॉल कर सकेंगे। इस सेवा को आप मोबाइल एप के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पब्लिक वाई-फाई का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इंटरनेट टेलीफोनी में इंटरनेट प्रोटोकॉल की मदद से कॉल की जाती है जिसे वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (VoIP) टेक्नोलॉजी कहा जाता है।

    किस तरह करेगा काम?

    बीएसएनएल की इस सेवा के लिए अपने स्मार्टफोन, टैब या लैपटॉप में विंग्स एप को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आप किसी भी नंबर पर ऑडियो या वीडियो कॉल कर सकेंगे।

    बिना विंग्स एप वाले यूजर्स को भी कर सकेंगे कॉल?

    अगर किसी यूजर के पास विंग्स एप नहीं भी है तो आप उसे ऑडियो कॉल या वॉयस कॉल कर सकेंगे। वीडियो कॉल के लिए उस यूजर के पास भी विंग्स एप होना जरूरी है।

    विंग्स एप के लिए कौन सा प्लान उपलब्ध है?

    इस एप का इस्तेमाल करने के लिए आपको 1,099 रुपये का वार्षिक प्लान लेना पड़ता है।

    कब से होगी शुरुआत?

    इस सर्विस की शुरुआत 1 अगस्त से देशभर में शुरु होने जा रही है। इसके लिए कनेक्शन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। 

    केवल बीएसएनएल नंबर पर ही कर सकेंगे कॉल?

    नहीं, इस एप के जरिए बीएसएनएल नंबर के अलावा किसी अन्य नंबर पर भी कॉल कर सकेंगे।

    आईएसडी कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी?

    इस एप के जरिए आप कहीं भी कॉल कर सकते हैं, लेकिन आईएसडी सुविधा लेने के लिए यूजर्स को 2,000 रुपये चुकाने होंगे।

    वाई-फाई के बिना भी कर सकेंगे कॉल?

    नहीं, बिना वाई-फाई या इंटरनेट कनेक्शन के आप कॉल नहीं कर सकेंगे। इसके लिए आप किसी भी पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    मोबाइल डाटा से कर सकेंगे कॉल?

    हां, आप इससे मोबाइल डाटा का इस्तेमाल करके भी कॉल कर सकेंगे। इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन का होना जरूरी है।

    बीएसएनएल की सिम होना जरूरी?

    इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए सिम की कोई जरूरत नहीं है। आप इस सेवा का एप के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आपके पास केवल विंग्स का कनेक्शन होना जरूरी है।

    यह भी पढ़ें :

    Oppo Find X Vs Samsung Galaxy S9 Plus Vs Vivo Nex S: जानें कौन है बेहतर

    5000 से कम में फुल व्यू डिस्प्ले वाले दो स्मार्टफोन हुए लॉन्च, रेडमी 5A को मिलेगी चुनौती

    अफवाहों को रोकने के लिए व्हाट्सएप के ये 10 सुझाव, आपके लिए जानना जरूरी

    comedy show banner
    comedy show banner