Android Safe Mode: Smartphone में बार-बार हो रहे हैं ऐप क्रैश तो ये सेटिंग आएगी काम, ऐसे करें इनेबल
What Is Android Safe Mode How It Works कई बार स्मार्टफोन में कॉन्फ़िगरेशन और ऐप से जुड़ी परेशानियां आती हैं। स्मार्टफोन में ऐप बार-बार क्रैश हो रहे है ...और पढ़ें

नई दिल्ली, टेक डेस्क। आज के समय में स्मार्टफोन हर दूसरे यूजर की जरूरत बन गए हैं। स्मार्टफोन को लेकर हर यूजर की अलग-अलग जरूरत होती है। अलग-अलग यूजर की बेसिक जरूरतों को देखते हुए ही स्मार्टफोन यूजर के लिए फोन में कई तरह के फीचर की सुविधा पेश की जाती है।
कई बार यूजर के डिवाइस में कॉन्फ़िगरेशन और ऐप से जुड़ी परेशानियां आती हैं। स्मार्टफोन में ऐप बार-बार क्रैश हो रहे हैं या डिवाइस की स्पीड स्लो हो गई है तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है।
फोन में सेफ मोड क्यों किया जाता है इस्तेमाल?
ऐप से जुड़ी किसी परेशानी की वजह से ऐप और स्मार्टफोन का इस्तेमाल मुश्किल हो रहा है तो फोन में मौजूद सेफ मोड आपके काम आ सकता है। इस मोड के साथ डिवाइस को रिस्टार्ट किया जाता है, हालांकि, डिवाइस को रिस्टार्ट करने के इस प्रोसेस में केवल सिस्टम के ही मेन एप्लिकेशन लोड होते हैं।

इस मोड का इस्तेमाल करने से पहले यूजर को सलाह दी जाती है कि वह अपने जरूरी ऐप्स का स्क्रीनशॉट लेकर उन्हें सहेज कर रख सकता है, जिन्हें उसने अपनी जरूरत के लिए डाउनलोड किया था।
कैसे ऑन होगा सेफ मोड
बता दें कि सेफ मोड को एंड्रॉइड 11 और इसके बाद के ही वर्जन में इस तरह ऑन किया जा सकता है।
- फोन में सेफ मोड ऑन करने के लिए सबसे पहले डिवाइस ऑन करना होगा।
- इसके बाद पावर की को प्रेस कर होल्ड करना होगा।
- पॉप-अप मेन्यू अपीयर होने के साथ पावर की को प्रेस करना होगा।
- पावर ऑफ को टच कर होल्ड करना होगा, जब तक कि रिबूट टू सेफ मोड का मैसेज अपीयर नहीं होता।
- सेफ मोड में रिस्टार्ट करने के लिए Ok पर टैप करना होगा।
(1).jpg)
सेफ मोड में फोन का इस्तेमाल करने के साथ फोन को पहले जैसे ही इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन, फोन में आपको अपने इंस्टॉल किए हुए ऐप्स नजर नहीं आएंगे।सेफ मोड से बाहर निकलने के लिए आप अपने फोन को रिस्टार्ट कर सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।