Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gmail में CC और BCC का क्या है मतलब, मेल सेंड करने के दौरान किसका करें इस्तेमाल

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Mon, 17 Jul 2023 08:31 AM (IST)

    What Does Mean By CC And BCC Terms In Gmail When To Use Which One जीमेल पर मेल टाइप करने के दौरान आपने भी ऑरिजनल रिसिवर ऑप्शन के साथ सीसी और बीसीसी जैसे ऑप्शन देखे होंगे। क्या आप भी मेल सेंड करने के दौरान इन दो ऑप्शन को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं अगर हां तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है।

    Hero Image
    What Does Mean By CC And BCC Terms In Gmail When To Use Which One

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। गूगल के ईमेल प्लेटफॉर्म जीमेल का इस्तेमाल हर दूसरा यूजर करता है। यह यूजर के लिए उसके प्रोफेशनल कामों से जुड़ा एक काम का प्लेटफॉर्म है। आपको भी कभी न कभी मेल टाइप करने की जरूरत पड़ी होगी। अगर हां तो ये जानकारी आपके लिए और भी काम की साबित होने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आपने कभी मेल टाइप करते हुए रिसीवर के कॉलम में सीसी और बीसीसी के ऑप्शन नोटिस किए हैं। आपके जेहन में भी इन दो टर्म्स को लेकर सवाल आते होंगे कि आखिर रिसीवर का ऑप्शन मौजूद होने के बाद सीसी और बीसीसी का क्या इस्तेमाल है। इस आर्टिकल में आपको इन्हीं दो टर्म्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

    मेल में सीसी का क्या है मतलब?

    दरअसल, मेल में सीसी की फुल फॉर्म कार्बन कॉपी होती है। जब भी दो लोग मेल के जरिए प्रोफेशनल बातचीत करते हैं तो सीसी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। दो लोगों के बीच हुई बातचीत का गवाह सीसी बनता है। किसी स्थिति में कोई जरूरी मेल डिलीट भी हो जाती है तो प्रूफ के रूप में सीसी रिसिवर मदद कर सकता है।

    सीसी मेल सेंड करने वाले यूजर का ऑरिजनल रिसिवर नहीं होता, लेकिन वह भी इस बातचीत का हिस्सा होता है। हालांकि, सीसी में किसको रखा गया है, इसकी जानकारी ऑरिजनल रिसीवर को भी मिलती है। ऑरिजनल रिसीवर और सीसी दोनों एक-दूसरे के ईमेल एडरेस देख सकते हैं।

    मेल में बीसीसी का क्या है मतलब?

    इसी तरह ऑरिजनल रिसीवर और सीसी के अलावा, मेल सेंडर के पास बीसीसी का ऑप्शन भी होता है। बीसीसी की फुल फॉर्म ब्लाइंड कार्बर कॉपी होती है। सीसी की तरह ही बीसीसी कॉलम में रिसीवर्स को जोड़ कर उसे दो लोगों के बीच हुई प्रोफेशनल बातचीत का हिस्सा बनाया जा सकता है।

    हालांकि, बीसीसी, सीसी से अलग तरह से काम करता है। बीसीसी जैसे कि नाम से जाहिर होता है ब्लाइंड कार्बर कॉपी, इस कॉलम में एंटर किए गए ईमेल एडरेस की जानकारी हाइड रहती है। ऑरिजनल रिसीवर और सीसी कॉलम के यूजर बीसीसी की जानकारियों को नहीं देख सकते हैं। यह जानकारी केवल सेंडर के लिए अनहाइड होती है।