Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gmail पर स्टोरेज 15GB के ऊपर गई तो देना पड़ सकता है पैसा, इन स्मार्ट तरीकों से फ्री में ले सकेंगे सर्विस

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Sun, 28 May 2023 08:34 AM (IST)

    Gmail Tips जीमेल का इस्तेमाल बहुत से यूजर्स करते हैं ऐसे में इन्बॉक्स का फुल होना हर यूजर के लिए एक बड़ी परेशानी है। कुछ टिप्स को फॉलो कर जीमेल पर 15जीबी फ्री स्टोरेज को मैनेज किया जा सकता है।

    Hero Image
    How To Manage 15GB Storage In Gmail Follow These Tips, Pic Courtesy- Jagran file

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। गूगल की ईमेल सर्विस जीमेल का इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोग करते हैं। यूजर के लिए गूगल का यह प्लेटफॉर्म उसकी कामकाजी जिंदगी का हिस्सा है। जीमेल का इस्तेमाल करने के दौरान इन्बॉक्स फुल होने की परेशानी हर यूजर के लिए कॉमन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, गूगल भी यूजर को 15 जीबी तक की ही स्टोरेज फ्री में उपलब्ध करवाता है। जैसे ही यूजर अपनी स्टोरेज लिमिट को पार कर जाता है, जीमेल के इस्तेमाल के लिए यूजर को पे करने की जरूरत होती है। ऐसे में जीमेल इन्बॉक्स को खाली करने के लिए कुछ ट्रिक्स आपको पे करने से बचा सकती हैं। आइए जानते हैं, ये ट्रिक्स कैसे काम करती हैं।

    स्पैम सेंडर्स को कैसे करें ब्लॉक?

    जीमेल पर काम से ज्यादा स्पैम मैसेज होते हैं। ऐसे में सबसे जरूरी है कि स्पैम सेंडर्स को पहले ही ब्लॉक कर दिया जाए ताकि, इन्बॉक्स पर स्पैम मैसेन स्टोरेज फुल न करें।

    इसके लिए जिस मेल को ब्लॉक करना चाहते हैं, उसे ओपन करना होगा। तीन लाइन्स पर क्लिक कर Block sender पर टैप कर सेंडर को ब्लॉक कर सकते हैं।

    डेट और टॉपिक वाइज कैसे करें मेल की छंटनी?

    जीमेल का इस्तेमाल यूजर लंबे समय से कर रहा होता है। काम या वर्क प्लेस बदल जाने पर मेल्स की जरूरत और इम्पोर्टेंस भी खत्म जाती है। ऐसे में डेट और टॉपिक वाइज मेल सर्च कर डिलीट करें। इसके लिए आपको जीमेल में एडवांस सर्च की मदद लेनी होगी।

    बड़ी फाइल्स के लिए करें ये काम?

    मेल पर कई बार ज्यादा स्टोरेज घेरने वाली मेल्स भी सेव्ड रहती हैं। ऐसे में ज्यादा स्टोरेज वाली इन अचैटमेंट को लैपटॉप या ड्राइव में सेव कर सकते हैं।

    ऐसा करने से जीमेल पर स्पेस बचा कर काम के मेल के लिए जगह बना सकते हैं।

    इस कैटेगरी के मेल्स जरूर करें डिलीट?

    जीमेल पर सोशल और प्रमोशनल कैटेगरी में यूजर को बहुत से मेल्स आते हैं। इस कैटेगरी के मेल्स बहुत कम स्थितियों में ही काम के होते हैं। ऐसे में इन्हें सोशल टैब पर नेविगेट कर एक बार में डिलीट कर सकते हैं।