Move to Jagran APP

Smartphone में कितने तरह की होती है बैटरी, किसकी क्या है खासियत; कौन है बेहतर

Types of Smartphone Battery जब भी एक यूजर नया स्मार्टफोन खरीदता है उसके जेहन में कीमत के अलावा बैटरी को लेकर भी कई बातें आती हैं। कौन-सी बैटरी वाला स्मार्टफोन आपके लिए सही है इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं। (फोटो- जागरण)

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaPublished: Wed, 24 May 2023 09:00 PM (IST)Updated: Wed, 24 May 2023 09:00 PM (IST)
Types of Smartphone Battery Which One Is Better, Pic Courtesy- Jagran Graphics

नई दिल्ली, टेक डेस्क। एक स्मार्टफोन बायर के लिए डिवाइस की कीमत के साथ-साथ बैटरी भी मायने रखती है। स्मार्टफोन का इस्तेमाल ज्यादातर दिन में  होता है। ऐसे में यूजर के लिए बैटरी मायने रखती है, क्योंकि दिनभर में बहुत कम समय मिलता है, जब स्मार्टफोन को चार्ज किया जा सके।

loksabha election banner

स्मार्टफोन की बैटरी को लेकर आती हैं ये परेशानियां

एक आम स्मार्टफोन यूजर या तो रात के समय फोन को चार्जिंग पर लगाकर छोड़ देता है या दिनभर में कई बार डिवाइस को चार्ज करता है। दूसरी ओर बैटरी को लेकर भी कई तरह की बातों का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है।

यूजर अगर स्मार्टफोन को ओवरचार्ज करता है तो बैटरी ब्लास्ट होने तक की स्थिति पैदा हो जाती है। ऐसे में स्मार्टफोन में कौन-सी बैटरी सही है, यह जानना जरूरी है। इस आर्टिकल में आपको स्मार्टफोन की बैटरी के बारे में ही जानकारी देने जा रहे हैं।

स्मार्टफोन में कितनी तरह की होती हैं बैटरी?

स्मार्टफोन में फोन में दो तरह की बैटरी का इस्तेमाल करते हैं। स्मार्टफोन में लिथियम ऑयन बैटरी और लिथियम पॉलिमर बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है। अब समझने की कोशिश करते हैं ये दोनों ही तरह की बैटरी एक-दूसरे से कैसे अलग होती हैं और एक स्मार्टफोन बायर को कौन-सी बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहिए?

लिथियम ऑयन बैटरी की खूबियां और खामियां

लिथियम ऑयन बैटरी की बात करें तो ज्यादातर फोन में इस तरह की बैटरी का इस्तेमाल होता है। यह एक कॉमन बैटरी टाइप है। लिथियम ऑयन बैटरी के साथ आने वाले स्मार्टफोन वजन में बहुत ज्यादा हल्के नहीं होते हैं।

इसी के साथ इस बैटरी को सैकड़ों बार चार्ज किया जा सकता है। यह बैटरी हाई एनर्जी डेनसिटी के साथ आती हैं। हालांकि, इस तरह की बैटरी के साथ सबसे बड़ा नुकसान यह है कि यह फ्लेमेबल होती हैं। यानी बैटरी का ठीक तरह से इस्तेमाल न करने पर बैटरी ब्लास्ट हो सकती है। खासकर स्मार्टफोन को ओवरचार्ज्ड करने पर इस तरह की बैटरी को नुकसान पहुंचता है।

लिथियम पॉलिमर बैटरी की खूबियां और खामियां

लिथियम पॉलिमर बैटरी एक नई तरह की बैटरी है। स्मार्टफोन में इस बैटरी का इस्तेमाल इन दिनों तेजी से किया जा रहा है, क्योंकि यूजर को लिथियम पॉलिमर बैटरी के साथ आने वाले स्मार्टफोन ज्यादा पसंद आते हैं। लिथियम पॉलिमर बैटरी की खूबी है कि यह लिथियम ऑयन बैटरी के मुकाबले वजन में ज्यादा हल्की होती है।

इसी के साथ लिथियम पॉलिमर बैटरी में फायर कैच होने का डर न के बराबर होता है। लिथियम पॉलिमर बैटरी लोअर एनर्जी डेंसिटी वाली होती हैं। इस बैटरी का नुकसान है कि यह सिंगल चार्ज में स्मार्टफोन को ज्यादा समय तक नहीं चला सकती है।

स्मार्टफोन में कौन-सी बैटरी को चुनेंगे आप?

अगर पूछा जाए कि स्मार्टफोन में कौन-सी बैटरी वाला स्मार्टफोन यूजर को लेना चाहिए तो इसका जवाब यूजर पर आधारित होगा। स्मार्टफोन के यूजर अलग-अलग कैटेगरी के होते हैं।

कुछ यूजर्स को बजट डिवाइस भाता है तो कुछ यूजर्स को प्रीमियम डिवाइस लुभाते हैं। अगर किसी यूजर को ऐसे स्मार्टफोन की जरूरत है जो कम कीमत पर खरीदा जा सके और लॉन्ग लाइफस्पैन वाला हो तो लिथियम ऑयन बैटरी को चुनना सही है।

दूसरी ओर, ऐसे यूजर्स जो लाइट और स्लीक डिजाइन वाले डिवाइस को पसंद करते हैं उनके लिए यह सेलेक्शन अलग हो जाता है। ऐसे यूजर्स के लिए लिथियम पॉलिमर बैटरी वाले स्मार्टफोन बढ़िया ऑप्शन होता है। लिथियम पॉलिमर बैटरी के साथ आने वाले स्मार्टफोन की कीमत ज्यादा होती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.