Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर का हिसाब रखना हुआ आसान, एप रखेगा हर खर्चे का ख्याल

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Tue, 20 Feb 2018 11:07 AM (IST)

    इन तरीको की मदद से रखें अपने घर खर्च का हिसाब।

    घर का हिसाब रखना हुआ आसान, एप रखेगा हर खर्चे का ख्याल

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। आपने अपसे दोस्तों और परिवार के लोगों से अक्सर सुना होगा कि ‘पैसे कहां खर्च हो गए पता नहीं चला’। बैचलर्स के लिए ये सबसे बड़ी परेशानी है। कई बार रूम मेट्स और दोस्तों के बीच तनाव इस बात पर हो जाता है कि किसने कब कितने पैसे खर्च किए थे। तो अब आपको चिंता करनी की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको एक ऐसे एप के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके खर्चें को याद रखेगा। Splitwise, Hysab Kytab और Settle Up जैसे कई एप्स आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएंगे जो आपके खर्च का हिसाब रखेंगे। हम आपको Splitwise एप के बारे में बताने जा रहे हैं कि ये काम कैसे करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    1. गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Splitwise एप डाउन लोड करें।
    2. एप को टैप कर के इसे ओपेन करें।
    3. होम पेज पर आपको 3 ऑप्शन्स दिखाई देंगे, इनमें Friends, Groups और Activity के टैब शामिल हैं।
    4. Friends टैब पर जाकर उस दोस्त का नाम, ईमेल या फोन नंबर इंटर करें जिसके साथ आपको हिसाब रखना हो।
    5. इसके बाद Description में उस कारण का नाम बताएं, जिसके लिए आपने पैसे खर्च किए या लिए हैं। इसके बाद नीचे दिए टैब में उतनी राशि डालिए जितना सामान पर खर्च हुई हो।
    6. इसके बाद विकल्प आएगा, जिसमें आपको अपना या अपने दोस्त का नाम डालना होगा। उसके बगल में एप आपसे पूछेगा कि इस राशि को किसने खर्च किया है और इसका बंटवारा कैसे करना है।
    7. सारे ऑप्शन लिखने के बाद एप इस जानकारी को आपके दोस्त के मोबाइल पर नोटिफिकेशन के माध्यम से शेयर कर देगा। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपके दोस्त के स्मार्टफोन में भी ये ऐप हो। इसी तरह से आप ग्रुप बना सकते हैं और एक्टिविटी टैब में जाकर सारी जानकारी देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    बैटरी की खपत से परेशान यूजर अपनाएं ये तरीका, घंटों बढ़ा सकते हैं बैटरी बैकअप

    सैमसंग के गैलेक्सी फोन में हो सकता है बड़ा बदलाव, जानें क्या होगा खास

    गूगल लाएगा नया आपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड P, आईओएस से होगा कड़ा मुकाबला 

    comedy show banner