WhatsApp के फालतू फोटो-वीडियो से भर गया है फोन, अपनाएं ये एक ट्रिक; खाली रहेगी गैलरी
WhatsApp पर रोजाना ढेरों फोटो वीडियो और फाइल्स आना आम बात है जिससे फोन की स्टोरेज जल्दी भर जाती है। अगर आप भी स्टोरेज के जल्दी भर जाने से परेशान हैं तो कुछ आसान सेटिंग्स से इसे बंद ठीक किया जा सका है। हम यहां आपको आपको एंड्रॉयड और iPhone दोनों के लिए कुछ सेटिंग्स बताने जा रहे हैं जिससे इस दिक्कत को दूर किया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है जो अब हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। Meta के स्वामित्व वाला ये प्लेटफॉर्म न सिर्फ चैटिंग, बल्कि जरूरी पढ़ाई और ऑफिस के जरूरी फाइल, फोटो, वीडियो भेजने और पेमेंट करने के लिए भी इस्तेमाल होता है। लेकिन इतनी सारी मीडिया फाइल्स की वजह से फोन की स्टोरेज बहुत जल्दी भर जाती है, और इन्हें डिलीट करना काफी झंझट भरा हो जाता है। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं जिनकी गैलरी WhatsApp मीडिया से भर जाती है, तो चिंता न करें। यहां बताए जा रहे आसान स्टेप्स से आप ऑटो-डाउनलोड बंद कर सकते हैं और अपनी गैलरी को फालतू फाइल्स से बचा सकते हैं।
Android फोन में WhatsApp ऑटो-डाउनलोड कैसे बंद करें?
- WhatsApp ओपन करें और सेटिंग्स पर टैप करें।
- ‘Chats’ ऑप्शन ढूंढें और उसे ओपन करें।
- ‘Media Visibility’ को बंद कर दें।
किसी खास चैट या ग्रुप के लिए ऑटो-डाउनलोड कैसे बंद करें?
- WhatsApp ओपन करें और उस पर्सनल या ग्रुप चैट पर जाएं।
- उस कॉन्टैक्ट या ग्रुप के नाम पर टैप करें।
- ‘Media Visibility’ ऑप्शन चुनें और ‘No’ सेलेक्ट कर OK दबाएं।
iPhone में WhatsApp ऑटो-डाउनलोड कैसे बंद करें?
- WhatsApp ओपन करें और सेटिंग्स में जाएं।
- ‘Chats’ ऑप्शन पर जाएं।
- ‘Save to Photos’ को बंद कर दें।
iPhone में किसी खास चैट या ग्रुप के लिए ऑटो-डाउनलोड ऐसे बंद करें:
- WhatsApp ओपन करें और उस चैट या ग्रुप को सेलेक्ट करें।
- उस कॉन्टैक्ट या ग्रुप के नाम पर टैप करें।
- ‘Save to Photos’ सेलेक्ट करें और फिर ‘Never’ चुनें।
गैलरी में अपने सभी WhatApp फोटो छिपाने के लिए फोल्डर कैसे बनाएं?
- Google Play Store से कोई भी फाइल एक्सप्लोरर ऐप डाउनलोड करें।
- फाइल एक्सप्लोरर में Images > WhatsApp Images पर जाएं।
- .nomedia नाम की एक नई फाइल बनाएं, जिसमें पीरियड भी शामिल हो।
- अगर भविष्य में फोटोज को फिर से देखना चाहें, तो बस .nomedia फाइल को डिलीट कर दें।
ध्यान देने वाली बात:
आपके द्वारा पहले से किसी चैट या ग्रुप के लिए की गई ऑटो-डाउनलोड सेटिंग्स इस प्रोसेस से प्रभावित नहीं होंगी। Android में सभी मीडिया फाइल्स लोकल स्टोरेज में WhatsApp मीडिया फोल्डर में सेव होती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।