Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Reduce AC electricity Bill: बिजली का बिल बचाने के साथ AC की ठंडी हवा का ले सकेंगे जमकर मजा, बस इन 5 बातों का रखना होगा ख्याल

    Updated: Thu, 23 May 2024 06:30 PM (IST)

    हीट को बीट करने के लिए घर और ऑफिस के अंदर एसी का इस्तेमाल हो रहा है। हालांकि एसी इस्तेमाल करने के साथ बिजली-बिल (AC electricity Bill) के बढ़ने की चिंता सताना भी लाजमी है। हालांकि कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो गर्मी भगाने के लिए पैसों की फिक्र किए बगैर जमकर एसी का इस्तेमाल किया जा सकता है।

    Hero Image
    Reduce AC electricity Bill: बिजली का बिल बचाने के साथ AC की ठंडी हवा का ले सकेंगे जमकर मजा

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मई का महीना भी खत्म होने जा रहा है और अब जून की शुरुआत होगी। इसी के साथ देश भर के अलग-अलग राज्यों में गर्मी का कहर बढ़ रहा है।

    हीट को बीट करने के लिए घर और ऑफिस के अंदर एसी का इस्तेमाल हो रहा है। हालांकि, एसी इस्तेमाल करने के साथ बिजली-बिल के बढ़ने की चिंता सताना भी लाजमी है।

    इस आर्टिकल में पांच ऐसे टिप्स दे रहे हैं, जिनके साथ एसी कूलिंग का मजा, बिना बिजली बिल की टेंशन लिए ले सकते हैं-

    सही टेम्प्रेचर का करें इस्तेमाल

    अगर आप एसी को सही टेम्प्रेचर पर सेट कर इस्तेमाल करते हैं तो बिजली बिल की चिंता छोड़ सकते हैं। कई लोग एसी को 18 या 20 डिग्री टेम्प्रेचर पर चलाना पसंद करते हैं। इस टेम्प्रेचर पर बिजली की ज्यादा खपत होती है। जबकि बिजली बिल बचाने के लिए जरूरी है कि आप एसी की कूलिंग 24 डिग्री टेम्प्रेचर पर ही लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसी रूम का रखें ध्यान

    एसी रूम में कई लोग बहुत सारा फर्नीचर रखते हैं। जबकि यह समझने वाली बात होनी चाहिए कि कमरे में जितना ज्यादा सामान होगा कूलिंग को लेकर उतनी ही परेशानी आएगी। इसलिए बेहतर होगा कि एसी वाले रूम में कम से कम फर्नीचर रखें। रूम जितना खाली होगा कूलिंग बेहतर रहेगी।

    फैन का करें इस्तेमाल

    एसी की कूलिंग पूरे कमरे में बनी रहे इसके लिए फैन का इस्तेमाल कर सकते हैं। एसी चलाने के साथ कमरे में फैन चलता है तो पूरे कमरे में एसी की हवा ठीक तरह से सर्कुलेट होगी। यानी कमरा जल्दी ठंडा होगा।

    ये भी पढ़ेंः AC Tips: एसी इस्तेमाल करते समय भूलकर भी न करें ये मिस्टेक, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

    एसी की सर्विस का रखें ध्यान

    बिजली का बिल बचाना है तो जरूरी है कि एसी की सर्विस का ध्यान रखा जाए। समय-समय पर एसी की सर्विस हो रही है तो ठीक तरह से काम करता है।

    सेवर और स्लीप मोड का करें इस्तेमाल

    एसी चलाने के साथ सेवर और स्लीप मोड का इस्तेमाल करना जरूरी है। बिजली का बिल बचाने के लिए ये दोनों ही मोड काम के साबित होते हैं।