Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन में Instagram और Facebook के वीडियो ऐसे करें डाउनलोड, जानें प्रोसेस

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Sat, 21 Jan 2023 05:55 PM (IST)

    कई बार इंस्टाग्राम और फेसबुक चलाते हुए हमें ऐसे वीडियो मिलते हैं जो रोचक होते हैं। ऐसे में हमारे दिमाग में तुरंत वीडियो को डाउनलोड करने की बात क्लिक करती है लेकिन तरीका न पता होने से हम निराश हो जाते हैं। (फोटो- जागरण)

    Hero Image
    This Is How You Can Download Instagram And Facebook Video In Phone, Pic Courtesy- Jagran File

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। सोशल मीडिया पर दिन के कुछ घंटे बिताना हर स्मार्टफोन यूजर का काम बन गया है। ऑफिस से घर जाते हुए काम की थकान मिटाने की बात हो या लंबे रास्ते का ट्रैवल हो इंस्टाग्राम और फेसबुक पर इस दौरान समय बिताया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई बार आपके साथ भी ऐसा होता होगा जब आपको इंस्टाग्राम या फेसबुक पर कोई बहुत अच्छा वीडियो दिखता होगा। वीडियो अच्छा लगने पर हर यूजर के मन में उसे दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करने की बात तुरंत दिमाग में क्लिक करती है, लेकिन इन वीडियो को आसानी से गैलरी में सेव करने का तरीका नहीं पता लग पाता जिसकी वजह से मजा किरकिरा हो जाता है।

    आपकी इस परेशानी को आप दूर कर सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको इन वीडियो को फोन में डाउनलोड करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

    ऐसे करें Instagram और Facebook के वीडियो स्मार्टफोन में डाउनलोड

    • सबसे पहले Instagram और Facebook के वीडियो के लिंक को कॉपी करना होगा।
    • इसके बाद ब्राउजर में Savefrom.net पर जाना होगा।
    • इस वेबसाइट पर बॉक्स में Paste Your Link Here का ऑप्शन पर लिंक पेस्ट करना होगा।
    • यहां लिंक पेस्ट करने के बाद Download Mp4 पर क्लिक कर वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।
    • वीडियो डाउनलोड होने पर यह आपकी गैलरी में सेव हो जाता है, जिसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

    इसी तरह आई फोन यूजर्स भी कुछ स्टेप्स को फॉलो कर वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

    • सबसे पहले Instagram और Facebook के वीडियो के लिंक को कॉपी करना होगा।
    • इसके बाद Safari browser में Savefrom.net वेबसाइट पर जाना होगा।
    • लिंक पेस्ट करने के बाद इसे MP4 फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।
    • इस स्टेप के बाद एड दिखाई देता है तो डाउनलोड पेज पर वापिस जाना होगा।
    • डाउनलोड के ऑप्शन पर आपको वीडियो सेव करने का विकल्प मिल जाता है।

    ये भी पढ़ेंः कंप्यूटर की स्पीड को फिर से मिलेगी रफ्तार, ब्राउजर के Cache और Cookies को ऐसे करें क्लीन