Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंप्यूटर की स्पीड को फिर से मिलेगी रफ्तार, ब्राउजर के Cache और Cookies को ऐसे करें क्लीन

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Sat, 21 Jan 2023 02:44 PM (IST)

    किसी भी कंप्यूटर की स्पीड ब्राउजर की वजह से ही स्लो होती है। ब्राउजर को जब लंबे समय तक क्लीन नहीं किया जाता है तो सिस्टम स्लो हो जाता है। इसके लिए Cache और Cookies फाइल्स जिम्मेदार होती हैं. (फोटो- जागरण)

    Hero Image
    Clean browsers Cache Cookies, Clean browsers History, Faster Computer Tips, Pic Courtesy- Pexels

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आपके कम्प्यूटर की स्पीड भी स्लो हो रही है तो इसके लिए आपका ब्राउजर जिम्मेदार हो सकता है। पीसी का इस्तेमाल करते रहने से आपके ब्राउजर में समय के साथ- साथ Cache, Cookies और Browsing History बढ़ती जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन तीनों ही चीजों का ब्राउजर में बढ़ना ही आपके कम्प्यूटर की स्पीड को कम करता है। यही वजह है कि इन चीजों को बढ़ने से रोकने के लिए ब्राउजर को रोजाना क्लीन करना जरूरी होता है। आइए सबसे पहले जानते हैं कि आखिर ब्राउजर में स्टोर होने वाली Cache, Cookies और Browsing History क्या हैः

    Cache, Cookies और Browsing History क्या हैः

    जब भी ब्राउजर में किसी नई वेबसाइट को विजिट किया जाता है तो कैच्ड और कूकीज़ ही वह फाइल्स होती हैं जिनकी मदद से आप दोबारा साइट को आसानी से विजिट कर पाते हैं। पहले सर्च के दौरान कुछ जानकारियां सिस्टम में सेव हो जाती हैं जिनकी मदद से ही आपको वेबसाइट रिविजिट करने में ज्यादा परेशानी नहीं होती।

    हालांकि जानकारियों के सेव होने से ही स्टोरेज की परेशानी आती है। इसी तरह ब्राउडर हिस्ट्री उन वेबसाइट्स की लिस्ट है, जिन्हें एक यूजर द्वारा विजिट किया जाता है। समय के साथ जितनी ज्यादा वेबसाइट विजिट की जाती हैं उतनी ही हिस्ट्री भी बढ़ती जाती है।

    Google Chrome पर ऐसे करें ब्राउजर के Cache और Cookies को क्लीन

    गूगल क्रोम को खोलकर, टॉप राइट साइड पर तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा.

    More Tools को सेलेक्ट करने के बाद Clear Browsing Data पर जाना होगा.

    यहां browsing history, download history, cookies को डिलीट करना होगा।

    Safari पर ऐसे करें ब्राउजर के Cache और Cookies को क्लीन

    सफारी वेब ब्राउसर में सबसे पहले top menu में जाना होगा।

    select History पर जाकर Clear History को क्लीन कर सकते हैं।

    Mozilla Firefox पर ऐसे करें ब्राउजर के Cache और Cookies को क्लीन

    फायरफोक्स ब्राउजर में सबसे पहले टॉप राइट कॉर्नर पर hamburger menu पर जाना होगा।

    लेफ्ट पैनल पर privacy and Security option पर जाना होगा।

    स्क्रोल कर Cookies and Site Data पर आना होगा।

    Delete cookies and site data when Firefox is closed पर चेक कर, क्लियर डाटा कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः

    सावधान! कहीं e-sim के चक्कर में न हो जाएं धोखाधड़ी के शिकार, ये हैं बचने के कुछ उपाय

    Instagram Reels देखना है पसंद तो Jio के ये सस्ते प्लान आपके लिए होंगे बेस्ट