Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन से नहीं छूट रहा रंग तो इन तरीकों से मिनटों में हो जाएगा साफ, लेकिन न करें ये गलती

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Wed, 08 Mar 2023 06:54 PM (IST)

    अगर आप होली खेलकर आ गए है और इस समय आपके फोन या किसी भी गैजेट पर रंग लग गया है तो हम आपको कुछ तरीके बताएंगे। इससे आप डिवाइस को साफ कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ये भी बताएंगे कि आपको किन बातों का ध्यान रखना है।

    Hero Image
    How to clean colour from your Phone after playing Holi, know the details here

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। होली खत्म होने को है और जाहिर-सी बात है कि अब तक ज्यादातर लोग रंग खेल कर अपने घरों में वापस आ चुके होंगे। इतना ही नहीं, ज्यादातर लोग साफ-सफाई के कामों में जुट गए होंगे। लेकिन क्या हो, अगर आपके फोन पर भी कलर लग जाए तो?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होली एक रंगीन त्योहार है। होली पार्टी में शामिल होने के बाद हमारा सबसे बड़ा काम सफाई करना है। इसमें गैजेट्स से दाग हटाना भी शामिल होता है। गैजेट्स से रंग हटाते समय हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि दाग भी चले जाएं और डिवाइस भी खराब न हों। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि आपके स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, हेडफ़ोन और अन्य गैजेट्स से रंग हटाने के लिए क्या करें और क्या न करें।

    मुलायम कपड़े या माइक्रोफाइबर का प्रयोग करें

    अपने गैजेट को साफ करने के लिए केवल मुलायम, लिंट-फ्री कपड़े या माइक्रोफाइबर का प्रयोग करें। खुरदरे कपड़े, तौलिये, कागज के तौलिये या इसी तरह की वस्तुओं के उपयोग से बचें। ये आपके फोन पर खरोंच और निशान छोड़ सकते हैं।

    डिवाइस को ज्यादा पोंछने से बचें

    अपने स्मार्टफोन को ज्यादा पोंछने से बचें, क्योंकि इससे आपके गैजेट को नुकसान हो सकता है। निशान पड़ने से बचने के लिए माइक्रोफाइबर का उपयोग करने का प्रयास करें।

    एरोसोल स्प्रे या ब्लीच का प्रयोग न करें

    एरोसोल स्प्रे, ब्लीच या अपघर्षक( घिसने वाले पेपर) का कभी भी उपयोग न करें। इसके अलावा डिटर्जेंट आधारित घोल का उपयोग न करें क्योंकि यह आपके डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकता है। साथ ही डिटर्जेंट के कण स्पीकर में भी प्रवेश कर सकते हैं, और आपके गैजेट की अन्य पोर्ट मे जाकर इसे खराब कर सकते हैं।

    सीधे क्लीनर का छिड़काव से बचे

    अपने फोन या किसी अन्य गैजेट पर सीधे कोई कैमिकल न डालें। यह आपके डिवाइस की स्क्रीन या इलेक्ट्रॉनिक आइटम को खराब कर सकता है।इसका उपयोग करने के लिए एक रुमाल पर सेनिटाइजर या एल्कोहल लगाएं और इसे पानी से थोड़ा डायल्यूट कर लें। दाग चले जाने तक धीरे-धीरे रगड़ें।

    फोन या डिवाइस को अनप्लग करें

    सुनिश्चित करें कि आपने सफाई करते समय सभी बाहरी बिजली स्रोतों, उपकरणों और केबलों को अनप्लग कर दिया है। प्लग किए गए उपकरणों को साफ करने से बिजली का झटका लग सकता है।

    पोर्ट की सफाई के लिए टेप का प्रयोग करें

    सुनिश्चित करें कि आपने गैजेट को साफ करते समय इसमें पोर्ट कवर किए गए हैं। कई डिवाइस वॉटरप्रुफ नहीं होते हैं और नमी के कारण इसके खराब होने की संभावना है। इसलिए सफाई करने से पहले पोर्ट को ब्लॉक करने के लिए टेप का उपयोग करें।

    हेडफोन और इयरफोन

    हेडफोन के छिद्रों और किनारों को ढकने के लिए टेप का उपयोग करें। साफ करने के लिए, एक साफ रूमाल पर कुछ लिक्विड हैंड सैनिटाइजर डालें और दाग हटाने के लिए इसे हेडफोन या ईयरबड्स पर धीरे से रगड़ें।

    स्मार्ट बैंड और स्मार्टवॉच को कैसे साफ करें I

    स्मार्टवॉच के सिलिकॉन बैंड को पोंछने के लिए एल्कोहल से भीगे कपड़े से इसे रगड़ें। अगर आपकी घड़ी का बैंड नायलॉन का बना है तो आप बहुत कम मात्रा में साबुन के घोल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। धातु के बैंड के लिए, बस एक लिंट-फ्री कपड़े का उपयोग करके उस पर कुछ रबिंग अल्कोहल डालकर पोंछें। वहीं स्मार्टफोन और सेंसर की सफाई के लिए आप कम मात्रा में हैंड सैनिटाइजर का उपयोग कर सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner