Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp, Facebook और Instagram के साथ और मजेदार होगी होली, इन तरीकों से जमाएं महफिल में रंग

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Tue, 07 Mar 2023 10:37 AM (IST)

    Holi With Social media Platforms ऐसे भी बहुत से लोग हैं जो इस बार पढ़ाई या नौकरी के लिए घर से दूर हैं। अगर आप यही सोच कर निराश हैं कि होली अपनों के साथ नहीं मना पाएंगे तो ये आर्टिकल आपका दिल खुश कर सकता है। (फोटो- जागरण)

    Hero Image
    Make Your Holi Special This Year By the Help Of Social Media Platforms, Pic Courtesy- Jagran File

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। होली का त्योहार मनाने के लिए हर कोई बेकरार है। रंगों और पानी वाली होली अपनों के साथ हर किसी के लिए मजेदार होने वाली है। हालांकि, ऐसे भी बहुत से लोग हैं जो इस बार पढ़ाई या नौकरी के लिए घर से दूर हैं। अगर आप यही सोच कर निराश हैं कि होली अपनों के साथ नहीं मना पाएंगे तो ये आर्टिकल आपका दिल खुश कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम की मदद से महफिल में रंग जमा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे आप अपनी होली रंगीन बना सकते हैं।

    वीडियो कॉल की मदद से नहीं रहेगी अपनों के बीच दूरी

    अगर घर- परिवार से दूर हैं तो वीडियो कॉल के जरिए होली को खास बना सकते हैं। केवल होली का एक टेक्स्ट मैसेज भेजने की बजाय आप अपनों को WhatsApp, Telegram, Signal, Instagram, Snapchat, Duo, Skype, Meet, Facebook की मदद से वीडियो कॉल कर सकते हैं।

    Personalised stickers की मदद से रंगीन बनेगी होली

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यूजर के लिए हर फेस्टिवल से जुड़े personalised stickers की सुविधा मिलती है। WhatsApp, Telegram, Signal और iMessage पर इन स्टीकर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    बढ़िया सा मैसेज टाइप कर एक बार में विश करें सबको होली

    अगर आप वॉट्सऐप यूजर हैं तो इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। वॉट्सऐप ओपन करने पर राइट टॉप बॉटम पर क्लिक करते हैं तो New broadcast पर पहुंच कर अपनों को होली का मैसेज भेज सकते हैं। इसके लिए आपको कॉन्टेक्ट लिस्ट से लोगों को चुनना होगा।

    यहां एक ग्रुप बनते ही, आप अपना मैसेज टाइप कर सकते हैं। अच्छी बात ये है कि असल में यह ग्रुप केवल आपको विजिबल होता है। मैसेज हर यूजर को पर्सनल ही जाता है।

    स्नैपचैट और इंस्टाग्राम पर AR Lens filters का करें इस्तेमाल

    स्नैपचैट और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो होली के लिए एआर लेंस फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    इन फिल्टर लेंस का इस्तेमाल आप फैमिली या फ्रेंड्स को होली विश करने के लिए कर सकते हैं।

    iMessage पर स्क्रीन इफैक्ट भी कर सकते हैं इस्तेमाल

    iMessage का इस्तेमाल करते हैं इस होली पर स्क्रीन इफैक्ट को इस्तेमाल कर सकते हैं। अपनों को होली विश करने के साथ ही आप इन स्क्रीन इफैक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।